Watch: Sidhu Moosewala को पाकिस्तानी फैंस ने अनोखे अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल
Sidhu Moosewala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को पाकिस्तान में अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी गई है. श्रद्धांजलि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Watch: Sidhu Moosewala को पाकिस्तानी फैंस ने अनोखे अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल pakistani fans tribute to singer sidhu moosewala video viral on social media Watch: Sidhu Moosewala को पाकिस्तानी फैंस ने अनोखे अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/2ae3f78447a5488a9c50d82267016227_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tribut To Sidhu Moosewala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. उनकी मौत के बाद से पंजाब (Punjab) सहित पूरे देश में शोक की लहर है. मूसेवाला के फैंस को अब तक इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि उनका स्टार अब उनके बीच नहीं रहा. मूसेवाला के फैंस सिर्फ भारत (India) में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. यहां तक कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी उनके गानों की धूम है. यही कारण है कि मूसेवाला को उनके पाकिस्तानी फैंस (Moosewala Pakistani Fans) ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.
सिद्धू मूसेवाला के फैंस उन्हें अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कई लोग गाड़ियों के पीछे मूसेवाला के पोस्टर लगवा रहे हैं, तो कुछ लोग हाथ पर मूसेवाला का टैटू (Moosewala Tattoo) बनवा रहे हैं. वहीं मूसेवाला के पाकिस्तानी फैंन ने सबसे अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. श्रद्धांजलि देने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.
Pakistani boys paying tribute to son of Soil #SidhuMosseWala on his Birthday 🙂
— Maryam 🦋🇵🇰 (@MaryamSonii) June 11, 2022
DIL DA NI MARA
TERA SIDHU MOOSE WALA ❤#SidhuMosseWala#JusticeForSidhuMooseWala #HBDSidhuMoosewala pic.twitter.com/YFvhpxPaVc
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप बड़े खेत देख सकते हैं. वीडियो देखकर पता लगता है कि लोकेशन किसी गांव की है. खेत में सिर्फ मिट्टी है और मूसेवाला के फैंस ट्रैक्टर से पूरे खेत में सिद्धू मूसेवाले का नाम लिखते हैं. नाम इतने बड़े आकार में लिखा गया है कि इसे शूट करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है. बड़े-बड़े अक्षरों में अंग्रेजी में SIDHU MOOSEWALA लिखा गया है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @maryamsonii नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'पाकिस्तानी लड़कों ने मिट्टी के सपूत सिद्दू मूसेवाला को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी.'
ट्विटर पर पोस्ट की गई इस वीडियो को अभी तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है. वीडियो पर 2300 से ज्यादा लाइक हैं. इसी के साथ ट्विटर यूजर वीडियो को री-ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'वीडियो काफी सुंदर है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'Legends Never Die.'
ये भी पढे़ं- KK के गाने पर थिरके मासूम स्कूली बच्चे, दिल छू जाएगा ये Viral Video
ये भी पढे़ं- Watch: इन शैतान बंदरों ने पहले गाड़ी का वाइपर तोड़ा और फिर नंबर प्लेट, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)