Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस वीडियो की काफी भरमार देखी जा रही है. जहां एक ओर कंटेंट क्रिएटर की भीड़ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रही है. वहीं कुछ खास लोग अपने डांस से ही कुछ सॉन्ग को सोशल मीडिया पर हिट करते देखे जा रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान की एक युवती को बॉलीवुड सॉन्ग पर थिरकते देखा गया. जिसके बाद एक बार फिर से पाकिस्तानी नागरिक भारत में वायरल हो रहे हैं.
इस बार पाकिस्तान के एक बाप और बेटी की जोड़ी सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें पाकिस्तानी बाप-बेटी को जेहदा नशा पर डांस करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक शादी समारोह के दौरान बाप-बेटी की इस जोड़ी ने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया पर वसीला स्टूडियो नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में शादी समारोह के दौरान मेहमानों की काफी भीड़ को देखा जा रहा है. इसी दौरान वहां पर डांस फ्लोर पर एक बाप-बेटी की जोड़ी डीजे पर बज रहे सॉन्ग पर परफॉर्म करती नजर आ रही है. इस दौरान बाप-बेटी के डांसिंग मूव्स धीरे-धीरे सभी का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आई इस पाकिस्तानी बाप-बेटी के डांसिंग जोड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 99 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो में बाप और बेटी का डांस सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए डांस की सराहना करते देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: साइकिल चलाते-चलाते हवा में उड़ गया बंदा,