Viral Video: पाकिस्तान से आए दिन कोई ना कोई रोचक खबर सामने आती रहती है. कभी पाकिस्तान सरकार से कभी पाकिस्तान की राजनीति से तो कभी पाकिस्तान की क्रिकेट से. लेकिन पाकिस्तान में मीडिया वाले भी इस मामले में काम नहीं है. वह भी कभी ना कभी ऐसा कुछ काम कर देते हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया. इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 


महिला पत्रकार ने जड़ा थप्पड़


पाकिस्तान की बात ही निराली है. वहां कब कोई क्या कांड करदे कह नहीं सकते. क्या जनता, क्या सरकार तो क्या मीडिया वाले. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसने उसे सदियों के लिए फेमस कर दिया. महिला पत्रकार आसपास लोगों की खड़ी भीड़ के बीच एक व्यक्ति से सवाल पूछने के बाद उसका जवाब सुन रही हैं. व्यक्ति अपना जवाब दे रहा है इसी बीच उसकी बाई ओर से एक व्यक्ति कैमरा के फ्रेम में घुस के उसका चेहरा देखने आता है. इतने में महिला पत्रकार आ गया के की कनपटी पर जोरदार थप्पड़ जड़ देती है. और कहती है क्या मसला है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 






पहले भी आए हैं इस तरह की वीडियो


यह पहले वायरल वीडियो नहीं है जिसमें पाकिस्तान का कोई रिपोर्टर किसी पर हाथ उठा रहा है. पिछले कई सालों में ऐसे काफी सारे वीडियो आ चुके हैं जिनमें रिपोर्टर पास खड़ी जनता को थप्पड़ मार देते है. ऐसी ही एक रिपोर्टर की वीडियो काफी सालों पहले वायरल हुई थी जिसमें चंद नवाब नाम के रिपोर्टर रेलवे स्टेशन पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. और वहां चल रहे लोग बार-बार उनकी रिपोर्टिंग में खलल डाल रहे थे. यह सीन सलमान खान की फिल्म टबजरंगी भाईजान' में भी इस्तेमाल किया गया है. 


यह भी पढ़ें-  Bhabhi Dance Video: 'छम्मक छल्लो' गाने पर भाभी ने किया ऐसा डांस, एक्प्रेशन देख लोग बोले- 'दिल ले गई...'