Pakistan News Fact Check: जॉब के बदले पाकिस्तानी महिला से क्या वाकई मांगा गया फेवर? जानें पड़ोसी मुल्क की हकीकत
Fact Check: पाकिस्तान की एक महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उसने जॉब के बदले फेवर मांगने का आरोप लगाया है. क्या है इसकी हकीकत?
कभी आर्थिक तंगी तो कभी आतंकी हमला, किसी न किसी मामले की वजह से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर सुर्खियों में रहता है. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से पाकिस्तान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, पाकिस्तान की एक महिला ने आरोप लगाया है कि जॉब देने के बदले उससे बॉस के साथ 'क्वालिटी टाइम' बिताने के लिए कहा गया. आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले में कितनी हकीकत है?
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान में रहने वाले अदिना हीरा नाम की एक युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'किसी भी लड़की के लिए पाकिस्तान में जॉब ढूंढना बेहद मुश्किल काम है. मैंने Indeed वेबसाइट पर एक जॉब के लिए अप्लाई किया था. यह जॉब फ्रेश ग्रैजुएट्स के लिए थी. एप्लिकेशन भेजने के बाद मुझे कुछ मैसेज मिले, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल है. न जाने इस तरह कितनी मासूम लड़कियों का फायदा उठाया जाता होगा.' बता दें कि अदिना ने जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद वॉट्सऐप पर हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी वायरल किए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह जॉब इस्लामाबाद स्थित फर्म गीगा ग्रुप में होने का हवाला दिया गया था.
Being a girl in Pakistan is too difficult! I applied for a job on the Indeed website, which was for fresh graduates, and this is the message I received. It's unbelievable!! Who knows how many innocent girls they must have taken advantage of. When a fresh graduate looks for a job, pic.twitter.com/QCDTeRZlLr
— Adina Hira (@_dinatweets_) July 23, 2024
वॉट्सऐप पर क्या बातचीत हुई?
अदिना की ओर से शेयर किए गए वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट में बेहद शर्मनाक बातें लिखी हुई हैं. सद्दाम बुखारी नाम के हायरिंग मैनेजर ने लिखा है, 'मैं आपको साफतौर पर बता रहा हूं. पर्सनल असिस्टेंट होने के नाते आपको अपने बॉस की चीजों को मैनेज करना होगा. आसान शब्दों में कहूं तो अगर तुम्हें लंबे समय तक नौकरी करनी है तो अपने मैनेजर के साथ कोऑपरेट करना होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं जो बात कह रहा हूं, वह तुम समझ रही हो. अगर तुम इसके लिए तैयार हो तो हम आगे की चीजों पर बात कर सकते हैं. अगर तुम्हें रुकने के लिए जगह चाहिए तो हम उसका भी इंतजाम कर देंगे. तुम्हें पिक और ड्रॉप भी दिया जाएगा, लेकिन यह सहूलियत सिर्फ रावलपिंडी जोन में मिलेगी.' जब अदिना ने कोऑपरेशन को लेकर सवाल पूछा तो कथित हायरिंग मैनेजर ने लिखा, 'तुम्हें अपने बॉस के साथ क्वालिटी टाइम बिताना होगा.'
क्या वाकई हुई ऐसी घटना?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले की एबीपी ने पड़ताल की तो अदिना की शिकायत सही पाई गई, क्योंकि इस मामले में गीगा ग्रुप की तरफ से माफी मांगी गई है. इसमें कंपनी ने सफाई दी है कि अदिना आपने जिस शख्स का जिक्र किया है, वह कंपनी से ताल्लुक नहीं रखता है. हमने उस शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. आपने जिस जॉब का जिक्र किया है, वह कंपनी की तरफ से जारी नहीं की गई थी. गीगा ग्रुप में जॉब के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट्स और सोशल मीडिया चैनल पर ही यकीन करें. गलतफहमी की वजह से हमारी कंपनी का दुष्प्रचार हो रहा है. आपसे रिक्वेस्ट है कि आप अपने नए पोस्ट में इसका जिक्र कर दीजिए. कंपनी की कोशिश रहेगी कि कोई भी गलत इरादे से कंपनी के नाम को इस्तेमाल न कर पाए.
Response from GiGA group saying that person is not related to our corp. But responsibility lies with Giga group to check upon sm for their misrepresentation. pic.twitter.com/ic8OjxPq6f
— Adina Hira (@_dinatweets_) July 24, 2024
यह भी पढ़ें: बेडरूम में डांस करते नजर आए पाकिस्तान के अधिकारी, सोशल मीडिया पर लोगों ने यूं लिए मजे