Trending Video: पाकिस्तान जितना अपनी हरकतों के लिए बदनाम है उतना ही फेमस है अपनी हसीनाओं के लिए. फिर चाहे वो वायरल डांस हो या फिर MMS, इन हरकतों में पाकिस्तान का कोई सानी नहीं है. भीगा भीगा है समां से लेकर लैला मैं लैला तक पर अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकीं पाकिस्तानी बालाओं में अब एक और हसीना शुमार हो गई है. पाकिस्तानी सूट पहने ये हसीना अपने डांस का हुनर वीडियो में दिखा रही है, जिसके बाद लोगों का ध्यान लड़की ने अपनी ओर बखूबी खींचा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसके बाद यूजर्स दीवाने हुए जा रहे हैं. उनकी दीवानगी रुकने का नाम नहीं ले रही है.


पाकिस्तानी लड़की ने बरपाया कहर


वीडियो में एक पाकिस्तानी हसीना 1995 में आई फिल्म नागिन के फेमस गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा पर डांस करती दिखाई दे रही है. वीडियो में लड़की ने पारंपरिक पाकिस्तानी सूट पहना हुआ है और वो अपनी कमर को गाने की धुनों पर जोरदार तरीके से मटका रही है, जिसके बाद यूजर्स भी इस डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडिया में इस पाकिस्तानी हसीना की अदाएं किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देने के लिए काफी है. 






अपने हुस्न का जादू ऐसा दिखाया कि दीवाने हो गए लोग


वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है.....رقص کیا ہے ، لوگ اسے اعضا کی شاعری کا نام" دیتے ہیں، جیسے شاعری کی کئی اصناف ہوتی ہیں، ویسے ہی رقص بھی مختلف رنگوں سے کھیلنے کا نام ہے، اس کم عمر لڑکی نے اعضا کی شاعری میں کیا کمال رنگ بھرے ہیں دیکھیں" (रक्स क्या है, लोग इसे आजा की शायरी का नाम देते हैं. जैसे शायरी के कई असनाफ होते हैं, वैसे ही रक्स भी मुख्तलिफ रंगों से खेलने का नाम है. इस कम उम्र लड़की ने आजा की शायरी में क्या कमाल रंग भरे हैं, देखिए. जिसके बाद यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में माहौल बना दिया.


यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो


यूजर्स बोले, कातिल है कातिल


वीडियो को वायरल होने में वक्त नहीं  लगा और इसे अब तक 1 लाख 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....उफ्फ, ये अदा ये लचक तो जन्नत की हूर जैसी मालूम हो रही है. एक और यूजर ने लिखा....क्या कमाल है, लाजवाब है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इसे कोई तो रोक लो, कातिल है कातिल.

यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी