Wedding Viral Video: इन दिनों शादियों के सीजन के तेज होने के कारण सोशल मीडिया पर भी शादी की धूम देखी जा रही है. हर किसी के लिए शादी एक खास पल होता है. ऐसे में हर कोई अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ हटके प्लान करता है. जिसमें दूल्हन की एंट्री से लेकर दूल्हे के आउटफिट और डांस सभी के दिलों को जीतते नजर आते हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती नजर आई है.


दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को इंप्रेस करते नजर आ रहा है. जिसमें वह बॉलीवुड सॉन्ग गाकर अपनी दुल्हन को हैरान करने के साथ ही महफिल लूटते देखा जा सकता है. फिलहाल इन दिनों पाकिस्तानी शादियों में भारतीय सॉन्ग्स की धाक जमते भी देखी गई है. जिसके कारण पाकिस्तानी वीडियो भारत में तेजी से वायरल हो रहे हैं.






दुल्हन के लिए गाना गा रहा दूल्हा


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को समी रशीद के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. उसी दौरान शादी समारोह में आए मेहमानों को उनके चारों ओर देखा जा सकता है. तभी दूल्हा अपना गिटार बचाते हुए फिल्म फना के रोमांटिक गीत चांद सिफरिश को बड़ी ही खूबसूरती से गाते नजर आते है.


वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज


दूल्हे को गाता देख दुल्हन उसके गीत में खोती नजर आ रही है, वहीं शादी में आए मेहमान दूल्हे की परफॉर्मेंस का आनंद उठाने लगते हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन व्यूज और 3 लाख 53 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स ने दूल्हे की सराहना की है और उसके टैलेंट को बेहतरीन बताया है.


यह भी पढ़ेंः Video: बिंदास अंदाज में बुजुर्ग महिला ने बताया अपना ब्यूटी सीक्रेट,