Trending Video: पाकिस्तानी भाला फेंक स्टार अरशद नदीम ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपना पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया. नदीम पाकिस्तान के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक चैंपियन हैं. 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 92.97 के अपने ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता. अरशद नदीम भारतीय प्रतिद्वंद्वी नीरज चोपड़ा, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, से बाजी छीनकर पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल लाने में कामयाब रहे.


अरशद नदीम का स्वतंत्रता दिवस संदेश


एक वीडियो में, सफेद और हरे रंग की शर्ट पहने अरशद नदीम ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर देश को बधाई देते हुए नागरिकों से एकजुट होने का आग्रह किया, ठीक उसी तरह जैसे पूरा देश एकजुट था जब उन्होंने पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था. नदीम ने कहा, "पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर मैं पाकिस्तान के लोगों से अपील करता हूं कि वे इस दिन एकजुट रहने की शपथ लें, जैसे 8 अगस्त को जब मैंने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था तो न केवल पाकिस्तान में बल्कि दुनिया भर के पाकिस्तानियों में खुशी की लहर देखी थी."


देखें वीडियो






अचानक आने लगी खर्राटों की आवाज


इस पूरी बातचीत ने मजेदार मोड़ तब लिया जब अरशद नदीम के वीडियो के बीच ही जोर जोर से खर्राटों की आवाजें आने लगी. ऐसा लग रहा है कि अरशद नदीम जिस कमरे में बोल रहे हैं वहां कोई सो रहा है. इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि अरशद नदीम ने वीडियो शेयर करने से पहले सोचा तक नहीं और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अरशद नदीम के भाषण के दौरान खर्राटों की आवाज ने नेटिजन्स को हंसने पर मजबूर कर दिया. 


अरशद नदीम ने भाला फेंक के फाइनल में अपने छठे और अंतिम प्रयास में 91.79 के थ्रो के साथ दूसरा सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक रिकॉर्ड भी दर्ज किया। पंजाब प्रांत के मियां चन्नू गांव के निवासी इस समय मशहूर हो गए हैं, जब लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया और पेरिस ओलंपिक में उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उन्हें कई नकद पुरस्कार भी मिले.


बाबर आजम बिरयानी खाकर सो रहे हैं


सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. यूजर्स वीडियो को देखकर पाकिस्तान के मजे लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पीछे आजम खान बिरयानी खाकर सो रहा है. एक और यूजर ने लिखा...यह पूरा का पूरा देश ही मजाक है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह अब तक का सबसे मजेदार बैकग्राउंड म्यूजिक है.


यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच हारने के बाद कोच ने खिलाड़ियों की छाती पर मारी लात, क्रूरता का वीडियो वायरल