(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan: पाकिस्तानी पत्रकार ने कैमरे के सामने लड़के को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो
Viral Pakistan's Reporter: वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani Journalist) को कैमरे पर (On Camera) एक लड़के को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है. वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Trending: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) में एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani Reporter) को कैमरे के सामने एक लड़के को जोर का थप्पड़ जड़ते देखा गया है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
दरअसल एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार, हाल ही में ईद अल-अधा के मौके पर रिपोर्टिंग कर रही थी जैसी समय उसने एक लड़के को जोरदार थप्पड़ मार दिया. ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो को 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
वायरल वीडियो में PTC (Piece to Camera) से रही एक महिला रिपोर्टर को देखा जा सकता है. जैसे ही उसने बोलना बंद किया वैसे ही उसने बगल में ही खड़े के लड़के को थप्पड़ मार दिया.
वीडियो देखें:
????????? pic.twitter.com/Vlojdq3bYO
— مومنہ (@ItxMeKarma) July 11, 2022
हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से ये पाकिस्तानी रिपोर्टर बौखला गई लेकिन जैसे ही उसने रिपोर्टिंग खत्म की, वह हरकत में आ गई और पास खड़े लड़के पर अपना हाथ छोड़ दिया. ऐसा माना जा रहा है कि लड़के ने कोई अनुचित टिप्पणी की थी जिससे रिपोर्टर ने अपना आपा खो दिया.
यूजर्स हुए Confused
इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर यूजर्स का एक हिस्सा वास्तव में भ्रमित हो गया क्योंकि वे मुश्किल से समझ पा रहे थे कि पत्रकार ने अपना आपा क्यों खो दिया, जबकि कई अन्य यूजर्स इस महिला पत्रकार के इस हिंसक बर्ताव के खिलाफ थे.
आप भी देखिए कुछ कॉमेंट्स:
Ye larka kaafi der se tang kar raha tha ise . 2-3 baar mana bhi kya lekin nahi mana ho raha tha .
— Bay Rozgaar 🎲 (@laalaakhaan) July 11, 2022
Zarur koi batameeezi ki ho gi is ne..
— Jo March (@fajar_muzammil) July 11, 2022
ये बात सच है कि फील्ड रिपोर्टिंग (Field Reporting) करते समय रिपोर्टर को कई बाधाओं से दो चार होना पड़ता है और खासकर महिला पत्रकार के लिए ये एक बड़ा चैलेंज (Reporting Challenge) होता है. खैर वजह जो भी रही हो हिंसात्मक होना किसी भी मुद्दे का हल नहीं हो सकता. यदि कोई पाकिस्तानी महिला पत्रकार (Pakistani Reporter) परेशानी थी भी तो पहले उसको समझाकर भी हल किया जा सकता था.
ये भी पढ़े:
Watch: BBC एंकर ने ऑन एयर की ऐसी हरकत, सबके उड़ गए होश
USA: Elon Musk ने उड़ाया Joe Biden का मजाक, जानिए क्या है वजह