Trending Video: पति पत्नी के बीच तकरार के किस्से और वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे. ऑफिस से घर आए पति को जब घर में चिक चिक सुनने को मिलती है तो पति अलग अलग तरह से रिएक्ट करते हैं. लोगों का कहना है कि शादी एक ऐसा लड्डू है जिसे खाने वाला भी पछताता है और न खाने वाला भी पछताता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर तंग हाल पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पति अपनी बीवी की हरकतों से तंग आकर अपना सिर पीटता दिख रहा है. पति की खस्ता हालत देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.


सिर पीटता दिखा पाकिस्तानी शख्स


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को अपना माथा पीटते हुए देखा जा सकता है, वायरल वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. जहां एक शख्स अपनी बीवी से तंग आकर बेडरूम में अपना सिर पीट रहा है. सिर पीटते हुए शख्स की आजादी की लालसा चेहरे साफ झलक रही है, मानों शख्स कह रहा हो कि शादी करके ही गलती कर दी. शख्स की तंग हालत के साथ साथ दिमागी हालत भी तंग मालूम हो रही है. ऐसे में बीवी के जुल्म के मारे पति ने अपना गुस्सा निकालने के लिए सिर को चुना, जहां वो लगातार अपने सिर पर एक छड़ी से वार कर रहा है और जब थक जाता है तो अपनी किस्मत को कोसते हुए बेड पर बैठ कर आराम करने लगता है, मानो थकान उतरने के बाद फिर से सिर पीटना शुरू करेगा.






यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय के साथ बदसलूकी! महिला ने कहा तुम काले हो वापस लौटो, वीडियो वायरल


बीवी से परेशान पति को देख हंस पड़ेंगे आप


वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया..." सूफी साहब लगता है सख्त तंग हैं और साथ में बेगम भी तंग है." वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा पाएंगे कि केवल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ही तंग नहीं है, वहां के पति भी अपनी बेगम से इतने तंग हैं कि अपना सिर पीट रहे हैं. सिर पीटते हुए शख्स की बीवी उसका वीडियो बना रही है और कह रही है कि इस साइको इंसान ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और ये मुझ पर इस तरह से जुल्म करता है. वीडियो देखकर आप हंसे या रोएं यह आपको तय करना होगा.


यह भी पढ़ें: यहां रिश्तेदारों के कंकाल को कब्र से निकाल हड्डियों से खेलते हैं लोग, खबर पढ़ कांप जाएंगे आप


यूजर्स ने जमकर लिए मजे


वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पाकिस्तानियों के कलेश का तो मजा ही अलग है.  एक और यूजर ने लिखा....भाई को कौन सा दुख है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे अब्दुल चाचा, बीवी से इतना तंग हो तो तलाक दे दो.


यह भी पढ़ें: 'प्यार' के लिए इंदौर की लड़कियों ने निकाला अनोखा रास्ता वीडियो हो रहा वायरल