Trending Video: कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है, शौक पूरा करने के लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है. ऐसे में कई लोग शौक पूरा करने के चक्कर में अपनी जान तक को खतरे में डाल देते हैं. कोई खाने का शौक रखता है, तो कोई घूमने का शौक रखता है, तो किसी को कई दूसरे शौक होते हैं. लेकिन क्या आपने किसी को शेर पालने का शौक रखते हुए देखा? आप कहेंगे ये क्या बात हुई. इंसान कुत्ता पालता है, गाय पालता है, बिल्ली पालता है, गधे घोड़े पालता है. शेर कौन पालने बैठेगा. शेर पालकर मरना थोड़ी है. जी हां आपका सोचना एक दम सही है, लेकिन दुनिया में कुछ लोग हैं जो ऐसे शौक रखते हैं जिसमें वो अपनी जान तक को खतरे में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स जो कि पाकिस्तानी है, अपने साथ एक शेर को घुमाते हुए नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने साथ दो खूंखार शेर जिसमें एक बब्बर शेर है तो दूसरा बाघ (टाइगर) है को ऐसे घुमा रहा है जैसे कोई कुत्ते या गाय को घुमाता हो. शख्स बिना डरे शेर के पिंजरे में घुस जाता है, और दोनों शेरों पर हाथ रखकर उनके साथ साथ चलता है. हैरानी की बात तो ये है कि शेर इस पर कोई रिएक्ट भी नहीं करते हैं. शख्स का नाम मियां साकिब है और शख्स पाकिस्तान का रहने वाला है. यह शख्स अक्सर शेरों के साथ अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. ऐसे में शेर और टाइगर के साथ वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शख्स को शेर जैसे जंगली और खतरनाक जानवर पालने का अजीब शौक है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को miansaqib363 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं करीब 40 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एक दिन यही शेर तुम्हारी मौत का कारण बनेंगे, इनसे मजाक नहीं करो. एक और यूजर ने लिखा...ये जंगली जानवर हैं, इन पर भरोसा करना अपनी जान को मुसीबत में डालने जैसा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इंडिया में शेर पालना गैरकानूनी है वरना हमारे यहां भी शेर के कई सारे शौकीन हैं.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ जाने से पहले थार पर बैठकर पी रहे थे शराब, पुलिस ने पकड़ा तो हाथ जोड़कर मांगने लगे माफी