Old Mom Driving Car Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए नजर आ जाते होंगे. इन वीडियो में अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. कुछ लोग जानबूझकर इस तरह की हरकतें करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों उन्हें देखें. और सोशल मीडिया पर उन्हें व्यूज मिले. वहीं कुछ लोग जेनुइनली किए गए अपने कामों को सोशल मीडिया पर डालते हैं.
और फिर उनके कामों को लोग पसंद करते हैं और उसकी तारीफ करते हैं. पाकिस्तान से यूं तो सामान्य तौर पर हास्यास्पद वीडियो ज्यादा दिखाई देते हैं. लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप भी तारीफ करेंगे. एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां का कार चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो अब लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
बूढ़ी मां ने चलाई कार
जब बच्चे छोटे होते हैं तो मां-बाप उनकी परवरिश करते हैं. उन्हें सब चीजें सिखाते हैं. वहीं जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और मां-बाप बूढ़े हो जाते हैं. तो बच्चों का फर्ज बनता है. मां-बाप को संभालना और उनकी देखभाल करना. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बूढ़ी मां कार चलती हुई नजर आ रहीं है. उम्र के इस पड़ाव पर जहां चलने में भी दिक्कत होती है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर ने अपने चैनल में नौकरी के लिए किया पोस्ट, बताया कितनी होगी सैलरी
इस बूढ़ी मां को कार चलाते देख लोग काफी इंप्रेस हो रहे हैं. इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी क्रिएटर माजिद अली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @kingofchilas से इस वीडियो को पोस्ट किया है. पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर में यह वीडियो काफी धूम मचा रहा है. इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ठगी करने आया शख्स हुआ हुस्न का शिकार! लड़की ने साइबर ठग से मंगवा डाले मोमोज, यूजर्स ने कर दी मौज
लोग कर रहे हैं तारीफ
बूढी मां के ड्राइविंग वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. और सिर्फ पाकिस्तान-भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों के लोग भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'और एक हम हैं जो रोड पर साइकिल चलाने में डरते हैं हजार साल जियो दादी.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' हमसे अच्छी तो दादी जी हैं हमने तो आज तक बाइक नहीं चलाई.' एक और यूजर ने लिखा है ' इस उम्र में पहली बार देखा है किसी को ड्राइविंग करते हुए.'
यह भी पढ़ें: महंगा फोन नहीं खरीद पाया तो गुस्से में आकर छोड़ दी नौकरी, रेजिग्नेशन वाला मेल हो रहा वायरल