Trending Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक उबर ड्राइवर और एक पाकिस्तानी पैसेंजर के बीच भारत का अपमान करने के आरोप में बहस बाजी होती दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी यात्री के साथ एक भारतीय महिला भी थी. वीडियो में ड्राइवर को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, "हां, तुम पाकिस्तानी हो. हां, और तुम भी हो," और वह पैसेंजर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. घटना को रिकॉर्ड कर रही लड़की ने जवाब दिया, "यह आदमी हमें रात के 12:30 बजे सड़क पर छोड़ गया है.


यहां से शुरू हुई बहस


बता दें कि एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड के साथ दिल्ली में एक कैब बुक की थी. इस दौरान कपल दिल्ली के लोगों को लेकर अनाप शनाप बोलने लगा. इस दौरान उबर ड्राइवर कपल की बातें खामोशी से सुन रहा था. लेकिन जब कपल दिल्ली की बुराई करते नहीं थका तो उबर ड्राइवर के पानी सिर से ऊपर चला गया, और इसके बाद शुरू हुआ हंगामा. 






भड़क गया उबर ड्राइवर


गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच बातचीत सुनकर ड्राइवर भड़क गया, जिसमें पाकिस्तानी व्यक्ति दिल्ली के लोगों को “मतलबपरस्त” कह रहा था. जो वीडियो शेयर हुआ, वह उस हिस्से का है जब ड्राइवर ने उस व्यक्ति को जवाब देना शुरू किया. इससे पहले उन लोगों ने क्या कहा कोई नहीं जानता.


अपने रिश्तेदारों को कहा था भला बुरा


महिला यात्री के अनुसार, उसका दोस्त दिल्ली और पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों के बारे में अपनी टिप्पणी कर रहा था, जो ड्राइवर को आपत्तिजनक लगी.पीछे की सीट पर बैठी महिला ने जो वीडियो बनाया उसमें ड्राइवर को उसके साथ बैठे पुरुष यात्री की टिप्पणी पर गुस्सा जताते हुए दिखाया गया है.  ड्राइवर को यात्री को "अपने शब्दों पर नियंत्रण रखने" की चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है.


धार्मिक टिप्पणी करने लगा उबर ड्राइवर


जब बात नहीं बनी तो ऊबर ड्राइवर ने कपल को रात साढ़े बारह बजे बीच सड़क पर उतार दिया और एक धर्म विशेष को लेकर अनाप शनाप बकने लगा. पाकिस्तानी पैसेंजर का दिल्ली के लोगों को मतलब परस्त कहना ड्राइवर को इतना खटका कि वह सीधे धर्म को ही निशाना बना कर कपल को हलाला की औलाद कह बैठा, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और हीरो बनने की चाहत में यूजर्स ने ड्राइवर को ही विलेन बना दिया.


आपस में बंटे यूजर्स


वीडियो को @Incognito_qfs नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अलग अलग बंट गए हैं. एक यूजर ने लिखा...दिनभर में यह उबर ड्राइवर न जाने कितने दिल्ली वालों को गालियां देता होगा, कैमरा के आगे फर्जी हीरो बन रहा है. एक और यूजर ने लिखा...इसमें गलत क्या कहा...दिल्ली वाले मतलबी हैं तो हैं, हमारे साथ भी धोखा हुआ है दिल्ली में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अच्छा सबक सिखाया पाकिस्तानी को, और ज्यादा कड़ा जवाब देना था.


यह भी पढ़ें: Video: वीडियो देख कांप जाएगी रूह...शख्स ने मेट्रो स्टेशन से लगाई छलांग, नीचे खड़े जवानों ने किया ये काम