Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय
Viral Video : पाकिस्तान के एक सांसद का टिप-पिट बरसा पानी पर किया गया डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. इसे अबतक सोशल मीडिया पर लाखों व्यू मिल चुके हैं
![Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय Pakistani MP dance video on Tip-Tip Barsa Paani getting viral, he dance like a rockstar Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/dd4e75babbfc689aeca2aa66f882fa7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video : बॉलीवुड (Bollywood) के गाने (Song) अब देश से बाहर दूसरे देशों में भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं. आएदिन सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियो (Video) आते हैं जिसमें दूसरे देश के लोग हिंदी गानों (Hindi Song) पर जमकर डांस करते दिखते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल (Viral Video) हुआ है. यह वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) का है और इसमें डांस करने वाले कोई आम आदमी नहीं, बल्कि पाकिस्तान के एक सांसद (Pakistani MP Video) हैं. उन्होंने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर जिस अंदाज में डांस किया है, उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. चलिए फिर आपको भी दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो.
डांस को हर शख्स कर रहा है एंजॉय
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक ट्विटर (Twitter) यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कोई पार्टी चल रही है. इस दौरान वहां ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाना बजने लगता है. गाना बजते ही एक शख्स डांस करने उतर जाता है. यह शख्स कोई आम आदमी नहीं बल्कि सांसद आमिर लियाकत (MP Aamir Liyaqat ) हैं. उनका साथ डांस में 2 लड़कियां भी देती हैं, लेकिन पूरा ध्यान आमिर लियाकत ही खींचते हैं. वह जिस अंदाज में गाने को एंजॉय करते हुए डांस स्टेप्स (Dance Steps) करते हैं उससे कार्यक्रम में मौजूद हर शख्स वाह-वाह करने लगता है.
Tip Tip Barsa Paani 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/0IBo4J4oqq
— Taimoor Zaman (@taimoorze) January 5, 2022
ये भी पढ़ें : Watch : इस बच्ची ने 'नाच-नाच मेरी रानी' गाने पर किया ऐसा डांस कि देखकर Nora Fatehi के भी उड़ जाएंगे होश
दो लाख से ज्यादा व्यू
हालांकि वीडियो से यह पता नहीं चलता है कि यह शादी का कार्यक्रम है या कोई दूसरा प्रोग्राम, लेकिन बैकग्राउंड और गेस्ट को देखकर यह बड़ा प्रोग्राम ही लगता है. वहां मौजूद अधिकतर गेस्ट आमिर लियाकत की परफॉर्मेंस पर सीटी बजाने लगते हैं. इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आपको बता दें कि इससे पहले आमिर लियाकत का एक और वीडियो वायरल हो चुका है. उसमें वह नागिन डांस करते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें : Trending News: पिता की आखिरी चिट्ठी को बेटी ने अपने आंचल में कढ़वाकर की शादी, वायरल हो रही Emotional स्टोरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)