Viral: पाकिस्तानी कलाकार ने रबाब पर बजाया भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन, इंटरनेट हुआ मंत्रमुग्ध
Viral Video: पाकिस्तानी संगीतकार ने रबाब पर भारतीय राष्ट्रगान बजाकर नेटीजेंस से खूब वाह वाही लूट रहे हैं. भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बजाई गई "जन गण मन" की धुन यूजर्स के दिलों को छू रही है.
Trending: जब पूरा भारतवर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th year of Freedom) के अवसर पर जश्न मना रहा था तब एक विदेशी अभिवादन ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल बाग-बाग कर दिया. पाकिस्तानी रबाब संगीतकार सियाल खान (Pakistani Musician Siyal Khan) का भारतीय राष्ट्रगान की धुन निकालते हुए एक वीडियो हाल ही में ट्विटर पर अपलोड किया गया है जो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में सियाल खान को "जन गण मन" की धुन को रबाब के माध्यम से बजाते देखा जा सकता है. सियाल खान ने वीडियो शांतिपूर्ण पहाड़ और वनस्पति पृष्ठभूमि के बीच बनाया है. पोस्ट साझा करते समय कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "यहाँ सीमा पार मेरे दर्शकों के लिए एक उपहार है."
वीडियो देखें:
Here’s a gift for my viewers across the border. 🇵🇰🇮🇳 pic.twitter.com/apEcPN9EnN
— Siyal Khan (@siyaltunes) August 14, 2022
पाकिस्तानी कलाकार का वीडियो हुआ वायरल
रबाब एक तार वाला वाद्य है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर में अत्यधिक लोकप्रिय है. जन गण मन की धुन वाला ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और एकमात्र ट्विटर पर ही इसे 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि 65 हजार यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.
दोनों मुल्कों से मिले ढेरों कॉमेंट्स
भारतीयों और पाकिस्तानियों ने समान रूप से इस शानदार प्रदर्शन वाले वीडियो पर ढेरों कॉमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "पाकिस्तानी संगीतकार सियान खान ने रबाब पर भारत के भारतीय राष्ट्रगान को उपहार दिया." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "सीमा पार से ढेर सारा प्यार..सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!'' वहीं एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि, "बोर्डर पार से शानदार उपहार."
इस साल का 15 अगस्त रहा विशेष
15 अगस्त का इस वर्ष का समारोह विशेष रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि इसने भारत की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ को चिह्नित किया था. यही वजह रही कि भारत सरकार ने देशवासियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई उत्सव और अभियान शुरू किए इसमें हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) और आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) विशेष रूप से शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
Indian Coast Guard ने समुद्र तट पर पानी के अंदर फहराया तिरंगा, देखिए ये अनोखा जुनून
Har Ghar Tiranga: 2 लाख रुपये खर्च कर शख्स ने कार पर बनवाया तिरंगा, पीएम मोदी से मिलने की है इच्छा