Viral Video: बेडरूम में डांस करते नजर आए पाकिस्तान के अधिकारी, सोशल मीडिया पर लोगों ने यूं लिए मजे
एक शख्स अपने कमरे में बेहतरीन अंदाज में पुराने गाने पर बिल्कुल किसी डांसर की तरह स्टेप्स करते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है डांस कर रहा शख्स पाकिस्तान में एक बड़े लेवल का अधिकारी है.
Pakistani Officer Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह की रील और वीडियो देखने को मिल जाती है. इनमें लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. आजकल लोगों को डांस की वीडियो बनाने का खूब शौक चढ़ा है. भारतीय ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों के लोग भी इस मामले में पीछे नहीं है. भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात की जाए तो वहां से भी सोशल मीडिया पर खूब तरह-तरह की वीडियो वायरल होती हुईं दिखाई दे जाती है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक पाकिस्तानी अफसर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.
पाकिस्तानी अफसर ने किया डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने कमरे में डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स बड़े ही बेहतरीन अंदाज में किसी पुराने क्लासिकल गाने पर बिल्कुल किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह स्टेप्स करते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है. वह कोई आम आदमी नहीं बल्कि पाकिस्तान में एक बड़े लेवल का अधिकारी है. वीडियो में डांस करता हुआ दिख रहा शख्स रावलपिंडी विकास प्राधिकरण के डीजी बताए जा रहे हैं. जिनका नाम सैफ अनवर जप्पा बताया जा रहा है. डीजी के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
No, this is not some tiktokiya, this is new Rawalpindi Commisioner, Pakistan pic.twitter.com/mSjeuSF49l
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) February 28, 2024
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहा है इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @FrontalForce नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे 2 लाख के करीब बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' उसने बहुत अच्छा डांस किया है लगता है गलत प्रोफेशन में आ गया है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' कोई इनको बोलो कि यह डांस शो जज करें इनकी जॉब के बारे में तो नहीं पता लेकिन डांस बहुत अच्छा करते हैं.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' उन्होंने क्या क्लासिकल डांस मूव दिखाए हैं बहुत प्रभावित किया है बेहद शानदार.'
यह भी पढ़ें: Viral Dance Video: लड़की ने ऑफिस में 'खलासी' गाने पर किया धांसू डांस, इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है वीडियो