Pawri Girl ने भारत का किया शुक्रिया, रातों राते सोशल मीडिया स्टार बनीं थीं दनानीर मुबीन
दनानीर मुबीन अपने पांच सेकेंड के वायरल वीडियो में दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आती हैं, लेकिन वो पार्टी शब्द का सही उच्चारण ना करने की वजह से चर्चा में आ गईं और उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया. दनानीर मुबीन अब भारत से मिले प्यार से काफी खुश हैं, और लोगों का आभार व्यक्त कर रही हैं.
![Pawri Girl ने भारत का किया शुक्रिया, रातों राते सोशल मीडिया स्टार बनीं थीं दनानीर मुबीन Pakistani Pawri Girl: Dananeer Mubeen expresses his gratitude to India by becoming viral video Pawri Girl ने भारत का किया शुक्रिया, रातों राते सोशल मीडिया स्टार बनीं थीं दनानीर मुबीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/04141625/DANANEER-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किसे पता था कि उत्तरी पाकिस्तान के पहाड़ों पर शूट किया गया वीडियो और उसमे नजर आ रही 19 साल की लड़की रातों रात फेमस हो जायेगी. वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम दनानीर मुबीन है, इसने कुछ दिन पहले अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. वीडियो में वो पार्टी शब्द का सही उच्चारण ना करने के चलते पावरी बोल जाती हैं, और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाता है. पांच सेकंड के वीडियो के बाद प्रसिद्धि पाने वाली पाकिस्तानी छात्र ने भारत से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त किया है.
दनानीर ने जिस समय वीडियो शूट किया था खुद उन्हें भी नहीं पता था कि लोग इसे इतना पसंद करेंगे. वीडियो में वो झूलते हुए कहती हैं ये हमारी कार है, ये हम हैं, और ये हमारी पावरी (पार्टी)हो रही है. इस वीडियो ने अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर पावरी (पार्टी) शब्द ट्रेंड करने लगा.
View this post on Instagram
दनानीर ने भारत का जताया आभार
दनानीर का वीडियो इतना ज्यादा पसंद किया गया कि भारत में लाखों लोगों ने उसपर अपना वीडियो बना डाला. दनानीर ने भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि ये वीडियो इतना वायरल होगा, अब उन्हें सोशल मीडिया की शक्ति का पता चला है. वहीं दनानीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संवाद होने की इच्छा भी जाहिर की है.
दनानीर के वीडियो की नकल करते हुए भारत के सैनिकों से लेकर बॉलीवुड के अभिनेता समेत कई लोगों ने अलग अलग तरह के वीडियो बनाये और उन्हें अपलोड किया. यहि नही भारतीय डेयरी कंपनी अमूल, जो अपने विज्ञापनों में वर्तमान मुद्दों पर विचार करने के लिए जानी जाती है, उसने भी ग्राफिक्स के जरिये 'हमारा पाव-चाय' का चित्र पेश किया.
इसे भी पढ़ेंः
मुख्तार अंसारी ने कहा, यूपी में हो जाएगी हत्या, यूपी या पंजाब में किसकी बात मानेगा?
सनसनी: विरोधियों को फंसाने के लिए BJP सांसद के बेटे की खूनी साजिश !
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)