Viral Video: पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने शेयर किया लकड़ी इकट्ठा कर रही छोटी लड़की का प्यारा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फोटोग्राफर इम्तियाज हुसैन ने एक वीडियो शेयर की है. जिसमें स्कार्दू घाटी में एक छोटी बच्ची को लकड़ी बीनते देखा जा रहा है. जिसने लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया है.
![Viral Video: पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने शेयर किया लकड़ी इकट्ठा कर रही छोटी लड़की का प्यारा वीडियो Pakistani photographer Imtiaz Hussain shares adorable video of little girl collecting wood in Skardu Valley Viral Video: पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने शेयर किया लकड़ी इकट्ठा कर रही छोटी लड़की का प्यारा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/b8d2b686bea37ffa4742bc49b814eea11674193827905212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adorable Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना लाखों की तादाद में वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में यूजर्स उन वीडियो को ज्यादा देखते हैं. जिन्हें देख उनका मनोरंजन होने के साथ ही रोमांच बना रहता है. ऐसे में यूजर्स को वह वीडियो भी काफी पसंद आते जो यूजर्स के मन को मोह लेते हैं.
हाल ही में एक छोटी सी प्यारी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें उस बच्ची के एक्सप्रेशन और चेहरे की मासूमियत ने लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसके साथ ही यह वीडियो यूजर्स के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है. जिसे यूजर्स इसे लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं.
View this post on Instagram
घाटी में लकड़ी में बिन रही बच्ची
फिलहाल यह वीडियो भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की बताई जा रही है. वीडियो को पाकिस्तानी फोटोग्राफर इम्तियाज हुसैन ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है और इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में स्कार्दू की बर्फ से ढकी घाटी में प्यारी सी बच्ची को लकड़ी इकट्ठा करते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रही लड़की का नाम जैनब बताया गया है.
वीडियो ने जीता दिल
वायरल हो रही इस वीडियो में जैनब लाल फिरन और काली पैंट पहने नजर आ रही है. जिसके कंधों पर लकड़ी से बनी एक टोकरी है, जिसमें वह बर्फ से ढकी घाटी में लकड़ी बिन कर ला रही है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि जैनब अपने भाई के साथ सर्दियों के मौसम के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े इकट्ठा कर रही थी. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 33 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: कॉन्सटेबल ने गाया 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी' सॉन्ग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)