Video: Imran Khan ने ट्विटर पर शेयर किया हिम तेंदुआ का वीडियो, लोगों ने कहा- अपने काम पर ध्यान दें
Imran Khan ने अपने ट्विटर हैंडल से हिम तेंदुए का एक वीडियो शेयर किया. जिसके बाद पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया.
Imran Khan Posts Snow Leopard Video: एक तरफ पाकिस्तान (Pakistan) की जनता महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर परेशान दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistani Prime Minister Imran Khan) ट्विटर पर जानवरों के वीडियो डाल रहे हैं. ऐसे में जब इमरान खान (Imran Khan) ने एक स्नो लेपर्ड का एक वीडियो ट्वीट किया तो वहां के लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. ट्रोलर्स ने इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की जमकर खिंचाई की. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इमरान खान को मशविरा देते भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इमरान खान ने गिलगित-बाल्टिस्तान के खापलू इलाके का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक हिम तेंदुआ बर्फीले पहाड़ों पर घूमते दिखाई दे रहा है. वीडियो में वह दहाड़ लगाते हुए भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लिखा, ''खापलू, जीबी में एक शर्मीले हिम तेंदुए की दुर्लभ फुटेज.''
Rare footage of the shy snow leopard in Khaplu, GB pic.twitter.com/M8OZEwKs1C
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 25, 2021
45 सेंकेंड के इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडिय को 33 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इमरान खान की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो को छह हजार लोगों ने रीट्विट किया है तो एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर रिप्लाई किया है. एक यूजर ने इमरान खान को सलाह देते हुए लिखा है, ''मुल्क पर ध्यान दें थोड़ा.'' एक अन्य ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, ''क्या आपने सच में सोशल मीडिया मैनेजर को यह ट्वीट करने की अनुमति दी?'