Chand Nawab Video: पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब को सोशल मीडिया के साथ ही भारत में भी काफी प्यार मिलता है. दरअसल बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब (Chand Nawab) की भूमिका निभाई थी. उनका करेक्टर कराची के रिपोर्टर चांद नवाब से ही प्रेरित था. जिसके बाद से ही ज्यादातर भारतीय लोग पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब के लिए अपने दिलों में सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं.
वहीं चांद नवाब अपनी अटपटी रिपोर्टिंग को लेकर समय-समय पर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते दिखाई देते रहते हैं. हाल ही में उनकी रिपोर्टिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें एक ऊंट के ऊपर बैठे और कराची की धूल भरी सर्द हवाएं के बारे में बताते देखा जा सकता है. जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के साथ ही चर्चा के केंद्र में आ गए हैं.
पाकिस्तान के चांद नवाब न केवल अपने देश में लोकप्रिय हैं, बल्कि भारत में लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं. अपने लेटेस्ट वीडियो में चांद नवाब को कराची में धूल भरी सर्दियों की हवाओं के बारे में रिपोर्टिंग करते देखा जा सकता है. इसके साथ ही दुबले, पतले और कमजोर लोगों के लिए एक चेतावनी देते दिख रहे हैं.
जिसमें वह कह रहे हैं कि 'कराची का मौसम बहुत सुहावना है और ठंडी और ठंडी हवा चल रही है. इस तूफान को देखने के लिए शहरों से लोग आ सकते हैं. मेरे बाल उड़ रहे हैं, मेरे मुंह में गंदगी जा रही है और मैं अपनी आंखें नहीं खोल पा रहा हूं. दुबले-पतले और कमजोर लोगों को आज समुद्र के किनारे नहीं आना चाहिए, नहीं तो वे हवा के साथ उड़ सकते हैं.'
Chand Nawab Video: नीलाम हो रहा रिपोर्टर चांद नवाब का 'कराची से' वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ था वायरल
एक वीडियो में चांद नवाब को ऊंट के ऊपर बैठे और मौसम के बारे में रिपोर्ट करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में उन्हें 'अभी मैं अरब के किसी रेगिस्तान में नहीं बल्कि कराची के समुद्र तट पर हूं. दुबई और सऊदी अरब जैसे धूल भरी आंधी आज कराची में अनुभव की जा सकती है.' कहते देखा जा सकता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर चांद नवाब तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं.