पाकिस्तान के लोगों की खराब अंग्रेजी के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. पाकिस्तान के एक कैफे में काम करने वाले मैनेजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हैरनी की बात है कि कैफे की मालकिन ही मैनेजर की कमजोर अंग्रेजी का मजाक बनाती दिख रही हैं. सोशल मीडिया इस वीडियो को लेकर लोगों ने खासा गुस्सा जाहिर किया है. वीडियो के वायरल होने के बाद खड़े हुए बवाल को लेकर अब महिलाओं ने माफी भी मांगी है.
मैनेजर की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक
दरअसल करीब डेढ़ मिनट की इस वीडियो में उजमा और दिया नाम की दो महिलाएं दिख रही हैं. दोनों ही इस्लामाबाद के मशहूर कैफे कैनोली की मालिक बताई जा रही हैं. वीडियो में दोनों महिलाएं अपने कैफे में 9 साल से काम कर रहे मैनेजर का मजाक उड़ाती दिख रही हैं. इस दौरान दोनों महिलाएं अपने मैनेजर को अंग्रेजी में अपना परिचय देने के लिए कहती हैं और कमजोर अंग्रेजी की वजह से कैफे मैनेजर इस दौरान अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी से जूझता हुआ असहज दिखाई देता है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'बॉयकॉट कैनोली'
जैसे ही दोनों महिलाओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. इस दौरान लोगों ने सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट कैनोली' भी ट्रेंड कराना शुरू कर दिया.वीडियो के वायरल होने के बाद महिलाओं को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.
विरोध के बाद कैफे ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. और लोगों ने लगातार वीडियो को लेकर विरोध जाहिर करते हुए दोनों महिलाओं की आलोचना भी की है. वहीं मामला बढ़ता देखकर कैनोली के आधिकारिक पेज पर माफी मांगी गई है. केनौली की तरफ से कहा गया है कि हम यूजर्स की प्रतिक्रिया से निराश हैं. वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है. हम हमारे कर्मचारी साधारण गपशप कर रहे थे जिसे नकारात्मक तरीके से पेश किया गया. किसी को दुख पहुंचा है तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-
नार्वे में होती है महज 40 मिनट की रात, रात 1:30 बजे हो जाती है सुबह | जानिए ऐसा क्यों
अमेरिका के इस गांव में रहती है सिर्फ एक महिला, जानें क्या है वजह