Trending Video: सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला और बेहद ही क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान का एक छोटा बच्चा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पुलिस ऑफिसर के पास अपनी मुर्गी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा है. यह घटना पंजाब राज्य की है जहां स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए लड़के ने मोबाइल वैन में बैठे एक पुलिस अधिकारी के पास जाकर अपनी परेशानी बताई. वीडियो में दोनों के बीच मजेदार बातचीत को कैद किया गया है, जिसे वहां कि लोकल भाषा में सुनने का मजा ही कुछ और आ रहा है. आप भी वीडियो देख बच्चे की क्यूटनेस के कायल हो जाएंगे. दरअसल, बच्चे की मुर्गी चोरी हो गई है और वह इसकी शिकायत लेकर एक पुलिस अधिकारी के पास पहुंचा है.


मुर्गी चोरी होने पर पुलिस से शिकायत करने पहुंचा मासूम


वायरल वीडियो में जब बच्चा पुलिस वाले को अपनी परेशानी बता रहा होता है तो पुलिस वाला उसे ध्यान से सुन रहा होता है. पुलिस अधिकारी और बच्चा अपनी लोकल लेंग्वेज में बातें कर रहे हैं. ऐसे में बच्चा लोकल भाषा बोलता हुआ काफी क्यूट लग रहा है जिसका कायल खुद पुलिस ऑफिसर भी हो गया. बच्चे से पुलिस अधिकारी पूछता है कि तुम्हारी मुर्गी का नाम क्या है, तो बच्चा बड़े ही अनोखे और मासूम अंदाज में पुलिस वाले को अपनी मुर्गी का नाम बताता है और कहा है कि वह दुनिया की सबसे अच्छी मुर्गी थी. इसके बाद बातचीत आगे बढ़ती है और बच्चा अपनी परेशानी बताना जारी रखता है, जिसे पुलिस वाला अपने कैमरे में कैद कर रहा है.


देखें वीडियो



यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा चावल! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए क्यों है चर्चा में


पूछा, एफआईआर में कितने पैसे लगते हैं


बच्चा पुलिस वाले को मुर्गी चोरी होने की शिकायत कर ही रहा होता है कि पुलिस वाला उसे चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहता है, इस पर बच्चा बड़ी मासूमियत से पूछता है कि एफआईआर कराने में कितना खर्च आएगा, इस पर पुलिस अधिकारी हंसता है और कहता है कि यह पूरी तरह से मुफ्त होता है. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद यूजर्स कमेंट की झड़ी लगा दी.


यह भी पढ़ें: खुद से शादी करने वाली मॉडल ने 26 साल की उम्र में किया सुसाइड! पांचवी मंजिल से कूद कर दी जान


क्या बोले यूजर्स


वीडियो को Islamic channel नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यह बच्चा कितना क्यूट है, कोई इससे मिलवा दो. एक और यूजर ने लिखा....पुलिस वाला कैमरे पर इतना स्वीट बन रहा है, ऑफ कैमरा सच में FIR के पैसे मांगेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....कोई इस बच्चे की मुर्गी वापस कर दो.


यह भी पढ़ें: 83 लाख सैलेरी फिर भी जीने के पड़ रहे लाले! कनाडा मे रह रहे परिवार ने रोया अपना दुखड़ा