Trending Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब पर "ऑन रोड इंडियन" के नाम से मशहूर एक इंडियन ट्रैवल व्लॉगर ने हाल ही में पहली बार ईरान जाने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. अपने व्लॉग में, कंटेंट क्रिएटर ने ईरानी मेहमान नवाजी की बहुत तारीफ की - जिसकी शुरुआत एयरपोर्ट से ही हुई, उसने बताया कि कैसे एक पाकिस्तानी छात्र ने अनजान देश में उनके सामने आने वाली कुछ तकनीकी मुश्किलों से निपटने में व्लॉगर की मदद की. इन सभी को व्लॉगर ने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.


पाकिस्तानी स्टूडेंट ने भारतीय शख्स की मदद की


हुसैन, जिस पाकिस्तानी स्टूडेंट से व्लॉगर मिला, उसने अपने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) की प्रॉबलम्स को सॉल्व करने में मदद की पेशकश की क्योंकि उसके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी या सिम कार्ड नहीं थे. जब VPN को ठीक करने में हुसैन को ज्यादा वक्त लगा, तो हुसैन ने व्लॉगर को अपने घर बुलाया. व्लॉगर शुरू में हिचकिचा रहा था, लेकिन हुसैन न केवल उसे अपने घर ले गया, बल्कि उसने व्लॉगर के लिए एक काम करने वाला सिम कार्ड ढूंढने के लिए अपना पूरा घर उलट पुलट कर दिया.



भारतीय को अपने घर ठहराया और आराम करने को कहा


वीडियो में व्लॉगर ने कहा, "दोस्तों! मेरे पास अभी कोई सिम कार्ड या वीपीएन नहीं है. हुसैन मुझे अपने घर ले जा रहे हैं और उन्होंने मुझे कुछ देर आराम करने और फिर अपने सफर के कार्यक्रम को तय करने की सलाह दी है." जब तक इंडियन व्लॉगर आराम करता तब तक हुसैन जो कि एक पाकिस्तानी स्टूडेंट है ने आखिरकार उस तकनीकी समस्या को हल कर दिया जिससे इंडियन व्लॉगर जूझ रहा था.


यह भी पढ़ें: इस तरह से काटेंगे मिर्च तो कभी नहीं जलेंगे हाथ, देसी जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल


ईरानी मेहमान नवाजी की जमकर हो रही तारीफ


जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, व्लॉगर एक ऐसे शख्स से टकराता है, जो उसे एयरपोर्ट पर मिला था. यह शख्स उसे ईरानी व्यंजन देखने के लिए साथ ले जाता है. उस शख्स ने व्लॉगर को अपने घर बुलाया और परिवार के सदस्यों से मिलवाया. व्लॉगर ने उस शख्स के घर पर ईरानी डिनर भी किया. इस वीडियो को यूट्यूब पर करीब 30,000 बार देखा गया और सोशल मीडिया पर ईरानी मेहमान नवाजी की तारीफ करने वाले कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "मैं ईरान में 7 महीने से ज्यादा वक्त तक रहा हूं, लोग बहुत अच्छे हैं, लेकिन पश्चिमी देशों ने उन्हें बुरा दिखाया है.. मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब भी मैं शहर में घूमता था, बहुत से लोगों ने मुझसे कभी पैसे नहीं लिए.


यह भी पढ़ें: 'लो चली मैं' देवर की शादी में भाभी ने डांस से उड़ाया गर्दा! वीडियो देख यूजर्स बोले हमारा तो सब कुछ लुट गया