पाकिस्तानी छात्र की गजब की कलाकारी, Physics के Answer Sheet पर लिखा अली जफर का गाना, सिंगर ने यूं किया रिएक्ट
Pakistan Viral Video: कराची का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक टीचर ने रिकार्ड किया है और बताया है कि कैसे छात्र ने सवाल का जवाब ना लिखकर पूरी कॉपी में अली जफर का गाना लिखा है.
![पाकिस्तानी छात्र की गजब की कलाकारी, Physics के Answer Sheet पर लिखा अली जफर का गाना, सिंगर ने यूं किया रिएक्ट Pakistani student wrote singer ali jafar song in physics answer sheet singer reacted video goes viral पाकिस्तानी छात्र की गजब की कलाकारी, Physics के Answer Sheet पर लिखा अली जफर का गाना, सिंगर ने यूं किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/56ae1010cdb8345078c933e8e4fd72a11684546529957208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Answer Sheet: स्कूल-कॉलेज में कई छात्र ऐसे होते हैं जो पूरे साल मस्ती करते हैं, लेकिन जब परीक्षा का पेपर लिखना होता है तो पूरा ज्ञान लिख देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे छात्रों की आंसर सीट वायरल होती रहती है, जिसे पढ़कर लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और आंसर सीट वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है.
पाकिस्तान के कराची का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक टीचर ने रिकार्ड किया है और बताया है कि कैसे छात्र ने सवाल का जवाब ना लिखकर पूरी कॉपी में अली जफर का गाना लिखा है. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिंगर अली जफर ने भी अपना रिएक्शन दिया है. वीडियो में टीचर कहते हैं, 'मैं फर्स्ट ईयर फिजिक्स की कॉपी चेक कर रहा हूं, जो कि कराची बोर्ड पाकिस्तान की है. बच्चा समझता है कि जो मूल्यांकन कर रहा है वह अंधा है. बस कॉपी चेक करेगा और नंबर दे देगा.
सिंगर अली जफर ने यूं किया रिएक्ट
वहीं, सिंगर अली जफर ने भी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "यह वायरल वीडियो व्हाट्सएप ऐप पर पोस्ट किया गया था. मैं अपने छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे गानों में फीजिक्स की तलाश न करें, भले ही इस गाने के बोल सहित हर जगह फीजिक्स है. लेकिन फिर पढ़ाई के दौरान टीचर्स का सम्मान करें." बता दें कि इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
शख्स ने जहरीले कोबरा सांप को हाथों से पिलाया पानी, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)