Trending Video: कहते हैं गरीबी बहुत बुरी चीज है. गरीबी इतनी बुरी होती है कि यह शरीफ से शरीफ इंसान को भी चोरी करना सिखा देती है और मूर्ख इंसान को भी नए नए जुगाड़ के  विचार गरीबी में आने लग जाते हैं. बात करें अगर पाकिस्तान की तो वहां भुखमरी और गरीबी अपने चरम पर है. ऐसे में वहां के युवा बेरोजगारी से तंग आकर चोरी करने के नए नए तरीके खोज रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला तरीका मालूम हुआ है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से, जहां एक लड़के ने बाइक की चोरी कुछ इस तरह से की कि देखने वाले हैरान रह गए. आइए आपको बताते हैं इस अनोखी बाइक चोरी के बारे में.


शातिर चोर की शातिर चोरी


गरीबी और भुखमरी ने पाकिस्तान के युवाओं को कहां लाकर खड़ा कर दिया है ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. एक शख्स गली में खड़ी बाइक को चुराने की नीयत लिए हुए उसके पास पहुंचता है, लेकिन उसका चोरी करने का जो तरीका है वह एक दम क्रिकेट स्टाइल है, जहां वो बैटिंग करता हुआ कब बाइक को वहां से चुरा ले जाता है पता ही नहीं लगता. बल्ला घुमाते घुमाते यह चोर बाइक के लॉक और बाकी चीजों को परख कर इसे लूटने का भरसक प्रयास करता है.


देखें वीडियो






स्ट्रेट ड्राइव मारकर चेक किया लॉक


चोर वीडियो में पहले बाइक के पास आता है और स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेलते हुए गाड़ी का लॉक चेक करता है इसके बाद वो पुल शॉट खेलता है और बाइक पर बैठने की कोशिश करता है लेकिन उससे ये हो नहीं पाता इसके बाद चोर बाइक पर बैठकर आसपास के माहौल को परखता है और बाइक को पार करने का पूरा पूरा इरादा बना लेता है.


कट शॉट खेला और बैठ गया बाइक पर


इसके बाद यह शातिर चोर क्रिकेट का कट शॉट खेलते हुए बाइक पर बैठता है और इसे पैरों से धक्का मारते हुए आगे बढ़ता है. चोर इधर उधर देखने के बाद जैसे ही वहां से निकलने को हो रहा होता है वैसे ही वहां एक बच्चा दौड़ता हुआ आता है जिससे उसके हौसले पस्त हो जाते हैं और वो थम सा जाता है.


सीसीटीवी देख बदले चोर के इरादे


हौसले थमने के बाद भी चोर आस नहीं छोड़ता, लेकिन वो कहावत तो आपको याद ही होगी " हाथ आया लेकिन मुंह न लगा" बस इसी कहावत का शिकार ये चोर भी हो गया. जैसे ही अपनी जेब से चोर बाइक की नकली चाबी निकाल कर उसमें लगा रहा होता है, उसकी नजर वहां लगे सीसीटीवी कैमरा पर पड़ती है और वो बैट से अपना मुंह छिपाए हुए वहां से बिना चोरी किए रफू चक्कर हो जाता है.


प्री प्लान्ड है वीडियो!


वीडियो को @swatic12 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का इस पर रुख अलग ही दिखाई दे रहा है. एक यूजर ने लिखा...यह वीडियो पूरी तरह से प्री प्लान्ड है, फोन को सीसीटीवी कैमरा की तरह एंगल दिया गया है, लेकिन कैमरा के हिलने से पूरे प्लान का गुड़ गोबर हो गया. एक और यूजर ने लिखा...आखिर में चोर को भागने में ही भलाई दिखी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पाकिस्तान के क्रिकेटर फ्री टाइम यही सब सीखते हैं.