Pakistani TikTok Star MMS Video Leak: इस बात पर कोई शक नहीं है कि सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी को आसान बनाने का काम किया है. लेकिन इसने जिंदगी को जितना आसान बनाया है, उतना ही मुश्किल भी कर दिया है. सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर ये किसी को स्टार बना सकता है तो उसे एक झटके में ही जमीन पर लाकर पटक भी सकता है. आपको 'कुल्हड़ पिज्जा कपल' तो याद ही होगा, जिसका प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया था. अब एक बार फिर एक सोशल मीडिया स्टार का प्राइवेट वीडियो लीक होने का मामला सामने आया है.


पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार अलीज़ा सहर इन दिनों खूब ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. सहर का एक प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है. इस वीडियो के लीक होने के बाद से ही वह मुसीबत में फंस गई हैं. उनकी जिंदगी उथल-पुथल हो चुकी है. विवाद बढ़ने के बाद सहर ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउंट पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस घटना की वजह से काफी दुखी और असहज नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी वीडियो में एक इस अपराध के लिए एक शख्स को जिम्मेदार ठहराया है, जो कतर का रहने वाला है. 



सहर ने क्या कहा 


अपनी वीडियो में सहर ने कहा कि कतर में रहने वाला शख्स इस वीडियो को वायरल करने के लिए जिम्मेदार है. मुझे साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से काफी सपोर्ट मिला है. लेकिन अभी तक उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सहर ने आगे कहा कि मैं उन सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूं, जिन लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है और इस बुरे वक्त में मेरे साथ खड़े हैं. मेरी मेहनत और डेडिकेशन सभी लोगों के सामने है. जब यूट्यूब चैनल शुरू किया था, तब भी मुझे लोगों की धमकियों का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपने पूरे परिवार के सपोर्ट की वजह से मैं डटी रही.



बता दें कि अलीज़ा पाकिस्तान की एक पॉपुलर हस्ती हैं. वह टिकटॉक पर काफी फेमस हैं. उनकी वीडियोज़ को लोग काफी पसंद करते हैं और काफी तारीफें भी करते हैं. वह अपनी वीडियोज़ में अपना डेली रूटीन दिखाती हैं.  


ये भी पढ़ें: 4 महीने पहले मालिक की हो गई थी मौत, मगर कुत्ता आज भी मुर्दाघर के बाहर खड़ा होकर करता है उनके लौट आने का इंतजार, देखें VIDEO