Watch: अजीबोगरीब होंठों के साथ नजर आई पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हरीम शाह, बीच में ही छोड़नी पड़ी लिप फिलर प्रक्रिया
Trending News: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हरीम शाह को अजीबोगरीब होंठ के साथ देखा गया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
Trending News In Hindi: इन दिनों हर कोई अपने अच्छे लुक के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार दिख रहा है. दुनिया में हर कोई अपनी अलग पहचान रखने के लिए सबसे अलग दिखना चाहता है, जिसके कारण आए दिन कई लोग कॉस्मेटिक सर्जरी करा अपने साथ तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते दिखाई दे रही है. हाल ही में पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने भी कुछ ऐसा ही कदम उठाया है. फिलहाल उन्होंने इस प्रक्रिया को बीच में ही छोड़ दिया. जिसके कारण उनका लुक काफी अजीब हो गया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हरीम शाह के चेहरे पर ऊपरी होंठ में से एक पर काफी ज्यादा सूजन देखी जा सकती है. वीडियो में हरीम शाह बता रही हैं कि उन्होंने अपने होंठों को आकर्षक बनाने के लिए फिलर की प्रक्रिया कराई थी. उन्होंने अपने ऊपरी होंठ के एक साइड जैसे ही इस प्रक्रिया को किया. वैसे ही उन्हें पता चला की सरकार ने उनके सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. जिसके बाद उन्हें अपने होंठों के फिलर की प्रक्रिया को बीच में ही छोड़ना पड़ा.
View this post on Instagram
वीडियो को यूनाइटेड किंगडम में खुद हरीम शाह ने फिल्माया है. जिसमें हरीम शाह ने बताया कि वह लंबे समय से लिप फिलर करवाना चाहती थीं. वह लिप फिलर करने के लिए क्लिनिक गई थी. जहां डॉक्टर ने उसके होंठों के एक तरफ केवल फिलर इंजेक्ट किया था. इसके बाद उसे एक फोन कॉल आया जिसमें बताया गया कि एफआईए ने उसके सभी बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है.
Watch: कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस 14 डिग्री तापमान में शख्स ने गाया गाना, एक्सप्रेशन ने लूटा दिल
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने टिकटॉक स्टार के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है. वहीं एफआईए के जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि हरीम शाह के खिलाफ विदेशी मुद्रा कानूनों से संबंधित कानूनों के तहत जांच शुरू की गई है और उनका वीजा, इम्मीग्रेशन और यात्रा से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिया गया है.
Watch: बाइडेन फैमिली में शामिल हुआ नया सदस्य, राष्ट्रपति ने यूं किया स्वागत