Viral Photo: पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा ने पोस्ट की ऐसी फोटो, जमकर होने लगी ट्रोल, आप भी देखिए
Viral Post: पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा की एक नए पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी नाराज कर दिया है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी करने लगे हैं. आप भी देखिए इसकी वजह.
![Viral Photo: पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा ने पोस्ट की ऐसी फोटो, जमकर होने लगी ट्रोल, आप भी देखिए Pakistani Viral Girl Ayesha shows middle finger in viral photo trolled on social media Viral Photo: पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा ने पोस्ट की ऐसी फोटो, जमकर होने लगी ट्रोल, आप भी देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/5161f37bbb66bad6b4bc7b23e1445a451669889786671452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Pakistani Viral Girl: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म जो रातों-रात किसी को भी सितारा बना देता है और नापसंद किए जाने पर, अर्श से सीधे फर्श पर ला फेंकता है. इसलिए बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि शौहरत मिलना कठिन है और उसको बचाए रखना, उससे भी कहीं ज्यादा मुश्किल काम है. अब रातों-रात न्यूज की हेडलाइन बन चुकी पाकिस्तानी लड़की आयशा को ही ले लीजिए, इनका एक शादी में किया गया, लता मंगेशकर के गाने पर डांस, इतना ज्यादा फेमस हो गया कि कुछ दिनों में ही इनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में बढ़ गई.
पाकिस्तान की लेटेस्ट वायरल सेंसेशन आयशा की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि इनको लोग हाथों-हाथ लेने लगे हैं और इनके पुराने वीडियो व फोटो भी ढूंढ-ढूंढकर शेयर और लाइक कर रहे हैं, जो जमकर वायरल भी हो रहे हैं. ऐसे में हाल ही में किया गया इनका एक पोस्ट इनकी इंटरनेट पर बनी सुंदर और साफ छवि को तार-तार कर रहा है. आयशा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम आईडी से खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आ रही हैं.
पोस्ट देखिए:
View this post on Instagram
आयशा से लोग हुए नाराज़
आयशा ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ वाइन कलर का स्वेटर और ब्लैक पैंट पहने कई फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. उसने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, "बिल्कुल भाई। #viralpost #fyp #चेहरा." ऑनलाइन यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किए और उन्हें इस तरह की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के लिए जानकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "थोड़ा सा फेम क्या मिल गया आ गई औकात पे." एक दूसरे यूजर ने गुस्से में लिखा कि, "बहुत ही लो लेवल की फोटो है." आयशा की ये पोस्ट ऐसे न कितने नाराजगी भरे कमेंट्स से भरे हुए है.
रातों रात मिली है शौहरत
बहुत जल्द शौहरत हासिल करने वाली पाकिस्तानी लड़की आयशा की छवि लोगों के सामने एक बोल्ड मगर सीधी सादी महिला के रूप में बन गई है. उन्होंने अपने वायरल हुए डांस वीडियो में जिस तरह से सलवार सूट पहनकर, एक पुराने बॉलीवुड गाने पर बड़ी सादगी के साथ डांस किया था, उसे देखने के बाद हाल ही पोस्ट की गई उनकी ये फोटो लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)