पाकिस्तानी वायरल गर्ल ने इस अंदाज में दी टीम इंडिया को जीत की बधाई- देखें वीडियो
Team India: टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान अब एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह से हराया है. भारतीय टीम की जीत का जश्न पाकिस्तान गर्ल ने ऐसे मनाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
![पाकिस्तानी वायरल गर्ल ने इस अंदाज में दी टीम इंडिया को जीत की बधाई- देखें वीडियो Pakistani viral girl congratulated Team India for victory in this style watch video पाकिस्तानी वायरल गर्ल ने इस अंदाज में दी टीम इंडिया को जीत की बधाई- देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/9e22a31c9185757826d5fdd5e1188c7c1695020419720853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India: टीम इंडिया एशिया कब फाइनल में सबसे अधिक सुर्खियों में रही. पहले तो पाकिस्तान के साथ हुए मैच में जीत और उससे पहले बार-बार मैच बारिश की वजह से कैंसिल हो जाने के कारण. अब तो एशिया कब का खिताब भी इंडियन टीम ने अपने नाम कर लिया है. सोशल मीडिया पर भारत के जीत का जश्न हर यूजर्स अपने अंदाज में मना रहे हैं. जिस तरह से सिराज ने गेंदबाजी की और श्रीलंका की टीम को 50 रन पर सिमटने पर मजबूर कर दिया. टीम के जीत का श्रेय भी यूजर्स उन्हीं को दे रहे हैं. इन सब कहानी के बीच एक पाकिस्तानी गर्ल ने टीम इंडिया को जीत की ऐसी बधाई दी की वायरल हो गई.
@lovekhaani नाम की एक यूजर्स ने अपने हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दोनों गाल पर झंडे का स्टिकर लगाई हुई दिख रही है. एक तरफ इंडिया का तिरंग तो दूसरे तरफ पाकिस्तान का झंडा है. वीडियो में वह भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक गाने पर डांस भी कर रही है. ‘लड़ती पतंगो में’ गाने पर वह डांस कर रही है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो को अब तक 7 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. जल्द ही यह वीडियो मिलियन के आंकड़े को भी टच कर देगा.
यूजर्स कर रहे शानदार कमेंट
एक हेमंत नाम के यूजर्स ने इस लड़की के पोस्ट पर कमेंट किया है कि रावण अगर आज जिंदा होता तो श्रीलंका की बैटिंग देखकर कसम से आत्महत्या जरूर कर लेता. वहीं एक एके नाम के यूजर लिखता है कि पाकिस्तान कभी भी भारत का मित्र नहीं हो सकता. क्रिकेट के मैदान में दोस्ती यारी दिखाई जा रही है और पीठ पीछे आतंकवादियों को भेज रहा है. हमारे भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो चुके हैं. पाकिस्तानियों के खून में ही गद्दारी है. यह कभी भी हमारे भरोसे लायक नहीं हो सकते.
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर ने काटा पीएम मोदी का बर्थडे केक, पाकिस्तान तक हो गई चर्चा- वायरल वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)