India-Pakistan Match: क्रिकेट के हर मैच का अलग ही क्रेज होता है, लेकिन अगर बात वर्ल्ड कप की हो तो फिर फैंस की दीवानगी हदें पार कर जाती है. वहीं अगर पाकिस्तान और भारत के मैच की बात हो तो सारे रिकॉर्ड टूट जाते हैं. एक दिन पहले अमेरिका में भी कुछ ऐसा ही देखा गया, जहां लोग लाखों रुपये खर्च कर मैच देखने पहुंचे थे. मैच में जब टीम इंडिया 119 रन पर ऑल आउट हो गई तो सभी को लगा कि पाकिस्तान ये मैच जीत लेगा, पाकिस्तान की शुरुआत भी शानदार रही. लेकिन आखिर में भारतीय टीम ने बाजी पलट दी. पाकिस्तान के हारने के बाद इंडियंस फैंस ने उस पाकिस्तानी यूट्यूबर को पकड़ लिया जो काफी साल पहले वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए... वाले वीडियो से वायरल हुआ था.


वीडियो हुआ था वायरल
इस पाकिस्तानी यूट्यूबर और एक्टर का नाम मोमिन साकिब है. जो भारत और पाकिस्तान के हर मैच में नजर आते हैं. भारत-पाक के एक मैच के दौरान इनका वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें ये बड़े ही अलग अंदाज में वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए... मारो मुझे मारो... कह रहे थे. ये वीडियो करोड़ों लोगों ने देखा और दुनियाभर में वायरल हो गया. कई मीम में भी इसका इस्तेमाल होता है. 


पाकिस्तान की हार के बाद रोते दिखे मोमिन
मोमिन साकिब ने पाकिस्तान की भारत से हार के बाद कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वो लगभग हर वीडियो में रोते नजर आ रहे हैं. जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें मोमिन साकिब भारतीय फैंस के साथ दिख रहे हैं, उन्हें चारों तरफ से भारतीय फैंस ने घेर रखा है. इस दौरान वो कह रहे हैं, हम बस इतनी दूर थे... हमने सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली थी. हमने डिनर की बुकिंग कर ली थी, हमने पार्टी का इंतजाम कर दिया था... उसके बाद हमारे हाथों से गेम छीन ली. मारो मुझे मारो... 






पाकिस्तानी यूट्यूबर को ऐसे रोते देख भारतीय फैंस का भी दिल पसीज गया और उन्होंने मोमिन को गले लगाया, एक फैन तो उन्हें किस करता भी नजर आया. इस दौरान कई लोग उनका वीडियो बनाते नजर आए. 


ये भी पढ़ें - सपना टूटा है तो दिल अभी जलता है... सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हार के मजे ले रहे लोग, मीम की आई बाढ़