Heeramandi Viral Video: पिछले महीने 1 तारीख को नेटफ्लिक्स संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हीरा मंडी सीरीज रिलीज हुई थी. लोगों के और क्रिटिक्स के हीरा मंडी को लेकर मिक्सड रिएक्शन आ रहे हैं. हीरा मंडी को लेकर कई लोगों का कहना है संजय लीला भंसाली में इसमें गलत फैक्ट दिखाएं हैं. हालांकि नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को काफी देखा जा रहा है.
हीरा मंडी में मनीषा कोइराला,अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियों मे अभिनय किया है. हाल ही में संजय लीला भंसाली ने इसके अगले सीजन बनाने की घोषणा की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूट्यूब का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उसने असली हीरा मंडी का वर्तमान हाल दिखाया है.
पाकिस्तानी यूटूबर ने दिखाई असली हीरामंडी
नेटफ्लिक्स पर हीरा मंडी सीरीज के आने के बाद लोगों में हीरा मंडी को जानने को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ी है. सीरीज देखने के बाद लोग हीरा मंडी के बारे में खूब सर्च कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक यूटूबर द्वारा वर्तमान की असली हीरामंडी का वीडियो बनाया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में पहले एक रेस्टोरेंट दिखाई दे रहा है. जहां एक महिला गाना गाते हुए दिखाई दे रही है. इसके बाद एक पुरानी सी दीवार पर एक जलता हुआ लैंप लटकता नजर आ रहा है.
वीडियो में आगे सड़क के बगल पर ठेले पर एक बुजुर्ग महिला बैठी हुई दिखाई दे रही है. महिला के बगल से कुछ पुतले रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. महिला ढोलक बजाती हुई दिख रही है. आसपास बच्चे गुजरते दिख रहे हैं. इसके बाद हीरा मंडी की सड़क दिखाई दे रही हैं जो चारों ओर से रोज लाइट की से जगमग नजर आ रही. आसपास कुछ दुकानें भी नजर आ रहीं हैं. इसके बाद वीडियो को आखिरी हिस्से में एक घोड़े की एक बग्गी चलती हुई दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
वायरल हो रहे है इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the.orange.wall नाम के अकाउंट से शेयर किया है. जिसे 4 चार हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगोंके काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'लोग इस जगह (हीरामंडी) का प्रचार क्यों कर रहे हैं. इसमें क्या अच्छा हैं?' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ये अब फूड स्ट्रीट है ज्यादातर वो लोग ये एरिया छोड़ चुके हैं. जब के यहां एक रेस्टोरेंट है जहां काम करने वाले इनके बच्चे हैं.' एक और यूजर ने कहा है 'यह एक सांस्कृतिक विरासत है, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं, वहां रहने वाले लोगों ने कभी जानबूझकर वहां रहने का विकल्प नहीं चुना है, इसलिए उनकी जीवित रहने की कहानियों का सम्मान करें.'
यह भी पढ़ें: चुनाव नतीजों के बाद चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, मजे ले रहे लोग