बीते लंबे समय से भारत में प. बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले भुबन बदयाकर का फेमस सॉन्ग सभी का फेवरेट बना हुआ है. फिलहाल इस हिट सॉन्ग को उन्होंने किसी फिल्म या एल्बम के लिए नहीं गाया है. बल्कि उन्हें पहली बार इस गाने को गाते हुए मुंगफली बेचते देखा गया था. जिसके बाद हर किसी को सोशल मीडिया पर छाए 'कच्चा बादाम' ट्रेंड में शामिल होते देखा गया.
फिलहाल अब इसे लेकर कई अपडेट वर्जन आ रहे हैं. जिसमें हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल हो गया है. हाल ही में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी को कच्चा बादाम की लोकप्रिय धुन पर बेस्ड एक म्यूजिक एल्बम वीडियो को शेयर करते देखा गया है. जिसका टाइटल 'रोजा रखूंगा' है, जो की पवित्र महीने रमजान के दौरान उपवास रखने के बारे में है.
वायरल हो रही क्लिप में यासिर को एक पक्षी और एक बिल्ली को पकड़े हुए और गाते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वह कह रहे हैं कि हर किसी को रोजा रखना चाहिए. फिलहाल वीडियो को यूट्यूब पर एक लाख 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया गया, जिसे लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग रोजा को बढ़ावा देने के लिए जानवरों के इस्तेमाल से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं दिखे. वहीं लगातार इस सॉन्ग को अनोखी प्रतिक्रिया मिल रही है.
इसे भी पढ़ेंः
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने PM मोदी की पसंदीदा खिचड़ी क्यों बनाई? जानें क्या है वजह
6 हजार फीट की ऊंचाई पर शख्स ने की रोपवॉक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम