पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन तो आप सभी ने देखा होगा. इस सीजन में एक रोचक घटना का सीन फिल्माया गया है, जहां एरिया के विधायक जी फुलेरा गांव में शांति के लिए जैसे ही कबूतर उड़ाते हैं, वो कबूतर अपना दम तोड़ देता है और जमीन पर आ गिरता है. ऐसा ही एक सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिला जहां छत्तीसगढ़ में एसपी साहब का कबूतर उड़ाना उनके पसीने छुड़ा गया.


एसपी साहब ने उड़ाया तो जमीन पर धड़ाम से गिरा कबूतर


दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले भी पहुंचे थे. जिले में शांति कायम रखने के लिए विधायक जी और एसपी साहब ने सफेद कबूतर को हवा में उड़ाना चाहा, लोगों ने उन्हें कबूतर लाकर भी दिया. ऐसे में जब विधायक जी और बाकी लोगों ने कबूतर उड़ाया तो वह उड़ गया लेकिन जैसे ही बारी एसपी साहब की आई, न जाने कबूतर को क्या हो गया और वह उड़ने की जगह धड़ाम से जमीन पर गिर गया. इस दौरान एसपी साहब को समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है और वह अपना मुंह खोल कर स्थिति को समझने का प्रयास करने लगे. हालांकि कबूतर जिंदा था.






रील से हो गया रीयल


छत्तीसगढ़ के मुंगेली में हुई कबूतर उड़ाने की घटना काफी हद तक पंचायत वेब सीरीज के तीसरे सीजन के उस सीन से मिलती है जिसमें विधायक जी कबूतर उड़ा कर गो कबूतर गो का नारा देते हैं. लेकिन किस्मत विधायक जी का साथ नहीं देती और बम बहादुर का कबूतर मर जाता है. ऐसा ही कुछ मुंगेली में भी हुआ, जहां विधायक की जगह एसपी साहब मौजूद थे और उनसे भी कबूतर नहीं उड़ पाया. बहरहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


एसपी साहब को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख 55 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....एसपी साहब का कबूतर से गहरा रिश्ता है, वह उन्हें छोड़कर नहीं जाना चाहता. एक और यूजर ने लिखा...यह तो पंचायत हो गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या कबूतर मर गया?


यह भी पढ़ें: Video: समुद्र में आया भीषण तूफान महज 3 सेकंड में बहा ले गया 3 करोड़ का घर, देखें वीडियो