Trending Panda Video: जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर धूम मचाते हैं. इनकी प्यारी हरकतें और दिल छू लेने वाली शरारतें लोगों के दिलों को छू जाती हैं. कुछ ऐसे जानवर होते हैं, जिनकी हरकतें काफी कुछ इंसानी बच्चों से मिलती हैं. बंदर, चिम्पांजी, पांडा, आदि ऐसे ही कुछ जानवर हैं, जिनके वीडियो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करने का दम रखते हैं.


सोशल मीडिया पर इन दिनों पांडा का एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Panda Viral Video) हो रहा हैं, जिसमें उनके बेबीज़ को बर्थडे पार्टी एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) का आनंद लेते तीन क्यूट पांडा का यह वीडियो निश्चित रूप से आपके दिन को रोशन कर देगा. वीडियो में, तीन प्यारे बेबी पांडा को आराम से अपनी चेयर और टेबल पर बैठे, सब्जियां और गाजर चबाते हुए देखा जा सकता है.


वीडियो देखिए:


 






 


वायरल है ये क्यूट वीडियो


ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद, वीडियो (Viral Video) को अब तक 2.8M से अधिक बार देखा गया है, वहीं 56.9K यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और 7800 यूजर्स ने रीट्वीट भी किया है. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, ये उनका थर्ड बर्थडे है. यह पांडा का रवैया और खाने का तरीका है जो सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स का दिल जीत रहा है. ऐसे वीडियो यूजर्स के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लाने के लिए काफी होते हैं. यही वजह है कि जानवरों के वीडियो देखना लोग खूब पसंद करते हैं और ये वायरल भी तेजी से होते हैं.


ये भी पढ़ें:


Video: विशालकाय अजगर का शख्स ने नंगे हाथों किया रेस्क्यू, वीडियो देख रह जाएंगे दंग