हिंदू रीति रिवाजों में शादी एक लंबा प्रोसेस है. कई कसमें, वादे और रस्मों के बाद शादी को संपन्न माना जाता है. ऐसे में कई बार पंडित जी दूल्हा और दुल्हन को उनके कामों और धर्मों के बारे में बताते हैं. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पंडित जी दूल्हे को वैवाहिक धर्म के बारे में कुछ बता रहे होते हैं. ऐसे में वो उससे एक सवाल करते हैं. दूल्हा भी पूरी ईमानदारी से सवाल का जवाब देता है. लेकिन दूल्हे का जवाब सुनकर दुल्हन की हंसी छूट जाती है और वो ठहाके मारकर हंसने लगती है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शादी के दौरान मंडप में मंत्र पढ़े जाने का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं. पंडित जी दोनों को वैवाहिक धर्म और उसमें पालन किए जाने वाले कुछ नियम बताते हैं. पंडित जी दूल्हे से कहते हैं कि अभी तक आप जहां भी जा रहे थे, कभी भी आ रहे थे, तो कोई पूछने वाला नहीं था. लेकिन अब आपको नित नियम के साथ रहना पड़ेगा. मंजूर है आपको? पंडित जी का ये सवाल सुनकर दूल्हा जवाब देता है कि ये तो मैं 6 साल से कर रहा हूं. दूल्हे का जवाब सुनकर दुल्हन की हंसी छूट जाती है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं. लोग हंसने वाले इमोजी के साथ लव मैरिज को लेकर हंसी-ठिठोली कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
चीनी के पाउच से शख्स ने दिखाया कमाल का जादू, हैरत में डाल देगा वीडियो
बर्फीली वादियों के बीच शख्स ने दिखाई क्रिएटिविटी, साइकिल पर जमाई बर्फ