Video: शादी में पंडित जी ने हिंदी गानों पर बांधा समां, आवाज सुनकर बोले लोग- 'पहले सिंगर बनना चाहते होंगे...'
Wedding Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में पंडित जी हिंदी गानों को अपनी आवाज दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान एक से बढ़कर एक हिंदी गीत गए.
![Video: शादी में पंडित जी ने हिंदी गानों पर बांधा समां, आवाज सुनकर बोले लोग- 'पहले सिंगर बनना चाहते होंगे...' Pandit ji sang hindi romantic songs in wedding video goes viral on internet watch Video: शादी में पंडित जी ने हिंदी गानों पर बांधा समां, आवाज सुनकर बोले लोग- 'पहले सिंगर बनना चाहते होंगे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/496774830eb2ed5ec99c2ee5ada899e31709018082828208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो अक्सर ही वायरल होते रहते हैं. लोगों को ऐसे वीडियो काफी पसंद आते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पंडित जी ने शादी की रात ऐसा समां बांधा कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में पंडित जी लोगों को रोमांटिक गाना सुना रहे हैं. वहीं, आसपास बैठे लोग उनके गानों का लुत्फ़ उठा रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में पंडित जी हिंदी गानों को अपनी आवाज दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान एक से बढ़कर एक हिंदी गीत गए. चाहे लड़की वाले हों, या लड़के वाले, हर किसी ने उनकी आवाज की तारीफ की. वीडियो में सभी लोग एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ChapraZila नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ऐसे पंडित जी हो तो शादी की रात आसानी से कट जाएगी.' 2.34 मिनट के इस वीडियो को लोग अब जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ऐसे पंडित जी हो तो शादी की रात आसानी से कट जाएगी ❤️😍😅 pic.twitter.com/hvFOANGqzX
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) February 25, 2024
वायरल वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पंडित जी ने मौज कर दी.' एक और यूजर ने लिखा, 'मेरी शादी में मैं इन्हें ही बुलाऊंगी.', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'पंडित जी शायद पहले सिंगर ही बनना चाहते थे लेकिन परिवार वालों ने बनने नहीं दिया.' इस वीडियो पर कई और लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिया है.
ये भी पढ़ें-
Optical Illusion: 5008 की फौज में छुपा है एक 5000, आइंस्टीन जैसे दिमाग वाले ही ढूंढ पाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)