Satyanarayan Katha In English: स्कंद पुराण में कहा गया है कि सत्यनारायण भगवान विष्णु (God Vishnu) के ही रूप हैं. ऐसे में सत्यनारायण कथा (Satyanarayan Puja) कराने और सुनने से भक्त पर विष्णु जी की भी कृपा बरसने की मान्यता है. इससे जीवन में सुख-शांति आने की बात कही गई है, लेकिन क्या आपने कभी ये कथा अंग्रेजी भाषा में सुनी है?


हमें मालूम है कि आप हमारे इस सवाल से हैरान हो रहे होंगे, लेकिन हम आपसे दोबारा पूछना चाहते हैं, कि क्या आपने सत्यनारायण भगवान की कथा अंग्रेजी (Satyanarayan Katha In English) में सुनी है? हम आपका जवाब जानते हैं. चलिए अब आपको ऐसे पंडित जी से मिलवाते हैं, जो सत्यनारायण की कथा अंग्रेजी में करते हैं.






हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप एक पंडित जी को अंग्रेजी में सत्यनारायण की कथा करते हुए देख सकते हैं. पंडिज जी किसी घर में हैं और परिवारजनों को अंग्रेजी में सत्यनारायण भगवान की कथा सुना रहे हैं.


दक्षिण भारत का लग रहा है वीडियो


इस वायरल वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो दक्षिण भारत (South India) का है, क्योंकि वीडियो में दिख रही पूजा सामग्री और पूरी पूजा विधि दक्षिण भारतीय संस्कृति की लग रही है. यहां तक कि वीडियो में कथा सुन रहा परिवार भी दक्षिण भारतीय लग रहा है.


ट्विटर पर शेयर हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर kulwantsingh नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन पर यूजर ने लिखा है- 'नई पीढ़ी के लिए अंग्रेजी में सत्यनारायण की कथा.' ये वीडियो 10 अगस्त को अपलोड किया गया था.


ये भी पढ़ें- Viral Video: कथा करते-करते बाबा बोले, रावण को फोन लगाया था मेरी बात हो गई है, फिर बताया क्या बात हुई...


ये भी पढ़ें- Trending: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए दो महिलाओं में हुई नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो