Viral Pandit Ji Video: शादी में पंडित जी की अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है. लेकिन पंडित जी अगर मंत्रोच्चारण के बदले फिल्म के गीत गाने लगें तो हंसी आना आम बात है. इंटरनेट पर आए दिन कई पंडितों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे ऐसे वीडियो पर यूजर्स ने नाराजगी जताई है.
शादी में गाना गाते पंडित का वीडियो वायरल
अग्नि को साक्षी मानकर वर-वधु फेरों के साथ सात कसमें निभाने का संकल्प लेते हैं. हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में पंडित जी शादी के दौरान मंत्रोच्चारण के जगह 7 वादे गाने के जरिए बात रहें हैं. जिसे सुनने के बाद वहां पर मौजूद सभी लोगों को हंसी आ जाती है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शादी एक महत्वपूर्ण और धार्मिक कार्य होता है. इसका मजाक न बनाया जाए.
लोगों ने किया कमेंट
शादी के दौरान मस्ती-मजाक करते हुए पंडित जी और वर-वधु का ये वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मौजूदा समय में शादी के दौरान पंडित द्वारा गाना गाने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है. जिस पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @sanjayjourno नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है.
यूजर ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा- सात फेरों के सातों वचन का नया वर्जन. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये बढ़िया है भाई जी. एक यूजर ने लिखा-अव्वल दर्जे की मूर्खता. एक ने लिखा-अनपढ़ पंडित, इसका बहिष्कार करो. एक ने लिखा-भारतीय संस्कृति की धज्जियां उड़ा रहे है पंडित जी, जो बहुत गलत है. एक ने लिखा-रील्स का असर है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Funny Video: बड़ा होकर गोलगप्पे बेचना चाहता है ये बच्चा, वजह ऐसी कि सुनकर लड़कियां भी शरमा जाएंगी