Trending Video: रील बनाने और फेमस होने का बुखार आज के युवाओं में चरम पर है. कुछ भी हो, कैसी भी परिस्थिति हो लेकिन रील तो बननी ही बननी चाहिए. रील का ट्रेंड भी आजकल बदला बदला सा है. लड़के लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स पहनकर सड़कों पर रील बना रहे हैं, तो वहीं लड़कियां भी अजीब तरह के कपड़े डाले सड़कों पर सिर्फ इसलिए घूम रही हैं, जिससे वो फेमस हो सकें. लेकिन इस बार एक लड़के को लड़कियों के लिबाज में रील बनाना भारी पड़ गया, जहां लोगों ने उसे पकड़कर उस पर चांटे बरसाने शुरू कर दिए तो वहीं कुछ ने उसके कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रील बना रहे शख्स की लोगों ने कर दी कुटाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद रील के भूतों से तंग आ चुके लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है तो वहीं कुछ लोग इसे देखकर भड़क भी सकते हैं. मामला हरियाणा के पानीपत का है जहां एक लड़के को लड़की के वेश में रील बनाना भारी पड़ गया, और उसके साथ इतनी ज्यादती हो गई कि अब वह भविष्य में कभी इस तरह की हरकत करने की सोचेगा भी नहीं. जी हां, लड़कियों के अंडरगार्मेंट पहनकर रील बना रहे लड़के का बाजार के व्यापारियों ने भूत बना दिया और उसकी जमकर कुटाई कर दी.
बाजार में ब्रा पहन बना रहा था रील
वायरल होने के चक्कर में एक लड़के को पता नहीं क्या सूझी कि वो लड़कियों के अंडरगार्मेंट पहने पानीपत के मैन बाजार में निकल पड़ा. उसे लगा कि लोग उसकी तरफ ध्यान देंगे और वो वायरल हो जाएगा. लेकिन उसे क्या पता था कि ये हरियाणा है, यहां लोग उसे वायरल तो कर देंगे लेकिन तरीका थोड़ा कैजुअल हो जाएगा. भीड़ लड़के को देखकर भड़क गई फिर क्या था, लोगों ने लड़के को पकड़कर उसकी रेल बना दी और सरेआम उसे पीटना शुरू कर दिया. रीलबाज लड़के की ठुकाई होते देख सोशल मीडिया यूजर्स भी राहत की सांस लेने लगे.
यह भी पढ़ें: इस तरह से काटेंगे मिर्च तो कभी नहीं जलेंगे हाथ, देसी जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल
वायरल होना था, लो हो गया- बोले यूजर्स
वीडियो को अब तक 3 लाख 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....अच्छा सबक सिखाया सरदार जी, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा...वायरल होना था, ज्यादा ही वायरल हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बनाने दो रील, बेरोजगारी से तो अच्छा है मेहनत करके कमा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'लो चली मैं' देवर की शादी में भाभी ने डांस से उड़ाया गर्दा! वीडियो देख यूजर्स बोले हमारा तो सब कुछ लुट गया