Indian Railway Viral Post : भारत में हर रोज लाखों लोग रेलवे से सफर करते हैं. जो लोग अपने घर जा रहे होते हैं वो ज्यादा सामान लेकर सफर कर रहे होते हैं. लेकिन कई बार जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने के कारण उनका सामान ट्रेन में छूट जाता है या फिर चोरी हो जाता है. कई बार लोग अपने सामान खोए या चोरी होने की शिकायत नहीं करते हैं. क्योंकि वो सोचते हैं कि उन्हें सामान मिलेगा भी कि नहीं. एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे RPF को कोई कीमती सामान नहीं बल्कि ट्रेन में यात्री के गायब हुए दो पपीता को ढूंढ निकालना है.


सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में बताया गया कि एक युवक ट्रेन में सफर कर रहा था. यात्रा के दौरान मां द्वारा दिए उसके दो पपीते गायब हो गए हैं. युवक ने इसकी कंप्लेंट रेलवे पुलिस कर दी. रेलवे पुलिस ने ट्रेन में गायब हुए पपीते को खोज निकाला. लेकिन उसके बाद जो युवक की जानकारी निकल कर सामने आई, उसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान.


वायरल पोस्ट में है क्या ?


सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट में बताया गया कि पपीता मिलने के बाद युवक RPF के पास पंहुचा. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद युवक को पपीता सौंप दिया गया.  लेकिन जब रेलवे पुलिस ने युवक से टिकट की मांग की तो पता चला की युवक के पास टिकट ही नहीं है. जब यात्री को अपना पपीता मिल गया तो उसने RPF की उसने जमकर तारीफ की है. यात्री ने कहा की रेल की सेवा बढ़िया है और ये बात वो अपने रिश्तेदारों से भी बताएंगे कि रेल में सामान भूलने से सामान गायब नहीं  होता. रेलवे पुलिस उसे ढूंढ कर ला ही देगी. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग कि तरह फैल रहा है.


 



 


पोस्ट पर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट 


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'सिर्फ कम कीमत का सामान ही मिल सकता है ,ज्यादा कीमती सामान लोग गायब कर देते हैं. जिसने भी पपीता देखा होगा सोचा क्या करूंगा ले जाकर. एक ने लिखा बिना PNR नंबर के रेलवे में शिकायत दर्ज नहीं होती है , हो सकता है इन्होंने अपना टिकट यात्रा पूर्ण होने के बाद अपने पास नहीं रखा होगा.  आपको बता दें कि हर साल इंडियन रेलवे भारी संख्या में लोगों का सामान वापस करती है.


ये भी पढ़ें- 


ओला, यूज़र ने 730 में बुक की राइड, ट्रिप खत्म होने पर मिला 5000 का बिल: जानें क्या हुआ