Watch: हवा में प्रवासी पक्षी की तरह नजर आए पैराग्लाइडर, ब्राजील की पायलट बटोर रही सुर्खियां
Trending Video: इन दिनों ब्राजील की पायलट मार्सेला उचोआ पैराग्लाइडिंग के अपने कई वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसे देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं.
Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर ब्राजील की पायलट मार्सेला उचोआ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने पैराग्लाइडिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम कमाया है. वह मौजूदा समय में सबसे लंबी दूरी तक पैराग्लाइडिंग करने वाली महिला हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड साल 2018 में बनाया था. फिलहाल उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी रोमांचित कर रहे हैं. जिन्हें देख हर कोई पैराग्लाइडिंग को आजमाना चाह रहा है.
हमारे देश में एडवेंचर्स गेम को पसंद करने वालों की बड़ी फेहरिस्त है, लेकिन इनके खतरनाक होने के कारण हर कोई इसे आजमा नहीं सकता है. इस स्थिति में सोशल मीडिया पर यूजर्स ज्यादातर वक्त एडवेंचर्स स्पोर्ट के वीडियो को देखने और अपने दोस्तों के साथ शेयर करने में बिता रहे हैं. फिलहाल इन दिनों यूजर्स की नजर ब्राजील की पायलट मार्सेला उचोआ पर है जिन्होंने ब्राजील के सर्टाओ में 411 किमी की उड़ान भरकर रिकॉर्ड बुक में प्रवेश किया था.
View this post on Instagram
ब्राजील की पायलट मार्सेला उचोआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे जा रहे हैं. जिनमें वह हवा में कलाबाजियां करती दिख रही हैं. उनके वीडियो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके कई वीडियो को लाखों की संख्या में यूजर्स ने देखा है और उस पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल उनका एक वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है. जिसमें सैकड़ों पैराग्लाइडर को हवा में पैराग्लाइडिंग करते देखा जा सकता है. वीडियो देख हर कोई रोमांचित नजर आ रहा है. इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है. वीडियो में पैराग्लाइडर किसी प्रवासी चिड़िया की तरह दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: आपके भी घर में रखे दूध की हो रही है चोरी, देखिए कैसे अपने काम को अंजाम देती है बिल्लियां
Watch: रैंप से टेकऑफ के दैरान कम रह गई स्पीड, लैंडिंग के दौरान खिलाड़ी को उठानी पड़ी मुसीबत