Watch: पैराग्लाइडिंग का ये वीडियो उड़ा देगा आपके होश, लोग बोले- एक ट्राई तो बनता है
Paragliding Viral Video: सोशल मीडिया पर दुबई में की जाने वाली एडवेंचर एक्टिविटी पैराग्लाइडिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है. आप भी देखिए.
Paragliding In Dubai: दुबई (Dubai) ऊंची-ऊंची इमारतों, समुद्र तटों और खूबसूरत बंदरगाहों के लिए जाना जाता है. अगर छुट्टियां (Holidays) मनानी है तो ये शहर एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है. इसके अलावा दुबई में लोग एडवेंचर एक्टिविटीज (Adventure Activities) के लिए भी जाते हैं. यहां की एडवेंचर एक्टिविटीज दुनियाभर में फेमस हैं. वैसे तो दुबई में बहुत सारी रोमांचकारी एक्टिविटी हैं, लेकिन इनमें सबसे खास है पैराग्लाइडिंग (Paragliding). इसी से जुड़ा एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे पैराग्लाइडिंग के इस वीडियो ने हर किसी को हिला कर दिया है. अब जो लोग एडवेंचर करने के शौकीन हैं उनके लिए तो ये वीडियो एक नया गोल बन गया है. वहीं कुछ लोगों के तो इस वीडियो ने पसीने छुड़ा दिए हैं. आप भी देखिए ये शानदार वीडियो.
View this post on Instagram
पैराग्लाइडिंग के वीडियो ने मचाया धमाल
सोशल मीडिया में आग की तरफ फैले इस वीडियो में आप एक शख्स को पीले विंगसूट में देख सकते हैं. विंगसूट (WingSuit) में हाथ फैलाए ये शख्स हवा में उड़ रहा है और पूरे दुबई को हजारों फीट की ऊंचाई से देख रहा है. वीडियो को देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैराग्लाइडिंग करना हर किसी के बस की बात तो नहीं है.
सोशल मीडिया पर पैराग्लाइडिंग का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. नई-नई जगहों पर घूमने वाले और एडवेंचर एक्टिविटीज को पसंद करने वाले इस वीडियो को काफी प्यार दे रहे हैं. कई लोगों ने तो दुबई जाकर पैराग्लाइडिंग करने का मन भी बना लिया है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर beautifuldestinations नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज कुछ घंटे पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.91 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इसी के साथ लोग वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'इसे अनुभव करना कितना शानदार होगा.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'जिंदगी में वही करो जिससे आपको खुशी मिले.'
ये भी पढ़ें- Watch: ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने एक घंटे में किए 3182 पुश-अप्स, बनाया विश्व रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Watch: ज़िंदगी से हैं निराश तो इस बच्चे को ज़रूर सुनिए, उत्साह और नई उमंग से भर जाएंगे आप