Viral Video: इस दुनिया में ज़िंदगी अक्सर कुछ लोगों का काफी मुश्किल इम्तहान लेती नजर आती है. जिसके कारण कुछ लोग बूरी तरह से टूट जाते हैं. वहीं कुछ बहादुर अपनी इन मुश्किल परिस्थितियों से लड़कर उसका मुकाबला करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे बहादुर लोगों के हैरतअंगेज कारनामे यूजर्स को मोटीवेट करते देखे जाते हैं.


हाल ही में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जब एक महिला को ई-रिक्शा चलाते देखा गया. जानकारी के अनुसार इस महिला का नाम परमजीत कौर बताया जा रहा है. जिनके पति की मौत होने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई और उन्होंने अब पूरे परिवार के पालन पोषण के लिए हिम्मत से काम लेते हुए ई-रिक्शा चलाने का काम शुरु किया है.






पंजाब की रहने वाली परमजीत कौर के इस हिम्मत और हौंसले भरे कदम की देश के मशहूर उद्योपति आनंद महिंद्रा ने सराहना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए परमजीत कौर की तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह ई-रिक्शा चलाते देखी जा रही है. तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने परमजीत की कहानी को दुनिया से शेयर किया है.


सोशल मीडिया पर हर कोई इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहा है. ज्यादातर यूजर्स इस पोस्ट को मोटीवेशन की तरह देख रहे हैं और जीवन की कठिनाइयों से हारने के बजाए उससे डटकर लड़ने की बात कह रहे हैं. कुछ यूजर्स इस पोस्ट को प्रेरणादायक पोस्ट बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स परमजीत की हिम्मत को सलाम करते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: डॉगी और शेर की ऐसी दोस्ती नहीं देखी होगी कहीं