Parasitic worm: दुनियाभर के अलग-अलग देशों में रहने वाले लोगों का रहन-सहन और खान-पान एक दूसरे से बिल्कुल ही अलग होता है. कई बार देखा जाता है कि कुछ देशों में लोग अजीबोगरीब तरह की चीजें खाने के कारण गंभीर रूप से बिमार पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला वियतनाम में देखने को मिला, जहां की एक महिल ने ताज़े खून से बनी डिश खा ली. जिसके बाद वह एक गंभीर रोग से ग्रस्त हो गई है.
दरअसल वियतनाम के हमोई में रहने वाली एक 58 वर्षीय महिला ताज़े खून से बनी डिश खाने के बाद बीमार पड़ गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों की एक टीम ने उसकी जांच कर बताया कि वह परजीवी संक्रमण से पीड़ित पाई गई है. फिलहाल अब उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार महिला को गंभीर सिरदर्द की शिकायत है. जो खाना बनाते समय कई बार चक्कर खाकर गिर पड़ती है.
'टिट कैन' डिश खाकर बिमार पड़ी महिला
महिला ने बिमार पड़ने से पहले वियतनाम में खाई जाने वाली लोकल डिश 'टिट कैन' खाई थी. टिट कैन को कच्चे खून और पके हुए मांस से बनाया जाता है. खून में पैरासाइट के जिंदा होने के कारण जब वह महिला के पेट में गया तो वह अब महिला के दिमाग को संक्रमित कर रहा है. फिलहाल तबियत खराब होने पर महिला को डांग वान न्गू अस्पताल ले जाया गया. जहां के डॉक्टरों ने ऐसा विचित्र मामला पहली बार देख हैरान रह गए.
अस्पताल से छुट्टी के बाद दी गई दवा
डॉक्टरों ने डांच में पाया की महिला की बांह से लेकर पैर की स्किन नीचे पैरासाइट कीड़े रेंगते नजर आए. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम ने पाया की महिला के मस्तिष्क में भी पैरासाइट ने घोंसला बना लिया है. डॉक्टरों की टीम के अनुसार उन्हें पहले यह लगा कि महिला के लक्षण स्ट्रोक के हैं. वहीं स्कैन में पाया गया कि परजीवियों ने महिला के शरीर को अपना घर बना लिया है. फिलहाल महिला को अस्पताल से छुट्टी देने के साथ ही इलाज के लिए दवा दे दी गई है.
यह भी पढ़ेंः Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी...