Emotional Video: विदाई के समय इमोशनल हुआ परिवार, बेटी से लिपटकर खूब रोए मां-बाप
Emotional Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी की विदाई हो रही है. विदाई के समय बेटी अपने मां बाप के गले से लिपटकर रो रही है. वहीं, मां-बाप भी फूट फूटकर रो रहे हैं.
![Emotional Video: विदाई के समय इमोशनल हुआ परिवार, बेटी से लिपटकर खूब रोए मां-बाप Parents breaks into tears during daughter vidaai emotional video goes viral Emotional Video: विदाई के समय इमोशनल हुआ परिवार, बेटी से लिपटकर खूब रोए मां-बाप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/b938bff44d3c7aa3bab3c519e0d6a6ee1712110514351208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Daughter Vidaai Video: शादी के बाद विदाई का समय हर परिवार के लिए बेहद इमोशनल होता है. ये पल ऐसा होता है, जिसके बारे में हर मां बाप को सोच कर भी डर लगता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेटी की विदाई के समय मां बार फूट फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग काफी इमोशनल हो रहे है. वहीं, कई इंटरनेट यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी की विदाई हो रही है. विदाई के समय बेटी अपने मां बाप के गले से लिपटकर रो रही है. वहीं, मां-बाप भी फूट फूटकर रो रहे हैं. यह वीडियो हर देखने वाले को इमोशनल कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर (@Gulzar_sahab) ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है. वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
सारी कमाई बेटी की शादी में लगा के खुद के कपड़े ले नहीं पाया एक बाप 😭❤️ pic.twitter.com/5MDJTs6plk
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) April 2, 2024
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को काफी इमोशनल कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, "भाई मेरी आंखों से आंसू आ गए बड़ा ही मार्मिक क्लिप है." एक और यूजर ने लिखा, "बेहद इमोशनल पल" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "मां बाप का त्याग साफ नजर आ रहा है." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: ट्रेन में खचाखच भीड़ से निकलकर टॉयलेट तक ऐसे पहुंचा शख्स, लोग बोले- 'स्पाइडर मैन भी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)