पेरिस ओलंपिक से आई इस तस्वीर को क्यों देख रहे हैं लाखों लोग, लगातार हो रही वायरल
Paris Olympic Viral Pic: पेरिस ओलंपिक से इस वक्त एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. देखते ही देखते अब तक इस तस्वीर पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं. क्या है तस्वीर और उसकी कहाना चलिए जानते हैं.
Paris Olympic Viral Pic: पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त पेरिस ओलंपिक 2024 पर हैं. पेरिस ओलंपिक में इस बार 32 खेलों की विधाओं के करीब 329 इवेंट होने हैं. तकरीबन 206 नेशनल ओलंपिक कमेटियों से एथलीट इन खेलों में भाग ले रहे हैं. भारत की स्थिति की बात की जाए तो भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल तीन कांन्य से पदक अपने नाम किए हैं.
जिनमें से तीनों की पदक शूटिंग के खेल में आए हैं. पेरिस ओलंपिक से इस वक्त एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. देखते ही देखते अब तक इस तस्वीर पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं. तस्वीर में एक एथलीट हवा में लटका हुआ नजर आ रहा है. क्या है इस वायरल हो रही तस्वीर की कहानी चाहिए आपको बताते हैं.
ब्राजील के सर्फर की तस्वीर हुई वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर ब्राजील के सर्फर गेब्रियल मदीना की है. यह तस्वीर ओलंपिक में मेंस सर्फिंग के राउंड 3 के दौरान खींची गई है. जिसे कमरे में कैद किया फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने जो कि एएफपी न्यूज़ एजेंसी के साथ जुड़े हुए हैं. जेरोम ब्रोइलेट ने इस तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा 'यह तस्वीर उसे समय ली गई थी जब गेब्रियल मदीना हवा में अपने दाहिने हाथ से बोर्ड को थामे हुए ऊपर आसमान की ओर इशारा कर रहे थे.'
फोटोग्राफर ब्रोइलेट ने इस तस्वीर को क्लिक करने के बाद कहा कि 'मैं खुद भी इस तस्वीर को देखकर काफी हैरान हूं. लहरें बहुत ऊंची थी और ऐसी सिचुएशन में फोटो कैप्चर करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन मैंने इन कठिन परिस्थितियों का फायदा उठाया और चार तस्वीर तस्वीर खींच ली उन्हें में से एक यह शानदार शाॅट भी था.'
View this post on Instagram
65 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने की लाइक
जेरोम ब्रोइलेट द्वारा खींची गई इस तस्वीर को ब्राज़ीलियन सर्फर गैब्रियल मदीना ने जैसे ही इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @gabrielmedina से पोस्ट किया. तो देखते ही देखते इस तस्वीर पर लाइक्स की झड़ी लग गई. इस तस्वीर की खास बात यह है कि जब तस्वीर को आप देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा है जैसे मदीना हवा में उड़ रहे हो. जेरोम ब्रोइलेट की इस तस्वीर की चारों ओर खूब तारीफें हो रही हैं. टाइम्स मैगजीन ने भी फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट की इस फोटो की तारीफ की है. तो साथ ही 2024 की बेहतरीन फोटो में इस फोटो को इंक्लूड भी किया है.
यह भी पढ़ें: इस शख्स के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप