(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पेरिस ओलंपिक में कंडोम और एंटी सेक्स बेड के बाद अब टिंडर को लेकर खुलासा, एथलीट का पोस्ट वायरल
Tinder In Paris Oylmpic 2024: पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रही एक एथलीट में खुद वीडियो जारी करके टिंडर के इस्तेमाल को लेकर जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर एथलीट का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Tinder In Paris Oylmpic 2024: पूरी दुनिया की नजरें फिलहाल पेरिस ओलंपिक पर हैं. जहां बहुत से देशों के एथलीट अपने देश को मेडल दिलाने के लिए जीत का परचम लहराने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. हर बार जब ओलंपिक शुरू होता है. तब उसके साथ कई विवाद और कई ऐसी खबरें भी सुनने और देखने को मिलती हैं. जो काफी अजीब और अटपटी होती हैं. पेरिस ओलंपिक में अथाॅरिटी द्वारा एथलीट्स को एंटी सेक्स बेड मुहैया करवाए गए.
जैसे ही एथलीट्स ओलंपिक विलेज में पहुंचे तो उन्हें उनके बैड पर कंडोम के पैकेट्स रखे हुए मिले. वहीं अब खबर यह आ रही है कि पेरिस ओलंपिक में जमकर टिंडर का भी इस्तेमाल हो रहा है. इस बारे में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रही एक एथलीट में खुद वीडियो जारी करके जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर एथलीट का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ओलंपिक में टिंडर चला रहे एथलीट
पेरिस ओलंपिक में कई देशों को मिलाकर तकरीबन दस हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें कुछ देशों के एथलीट काफी ज्यादा संख्या में हैं. तो कुछ देशों के काफी कम एथलीट हैं. जिसमें अमेरिका के सबसे ज्यादा 594 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. पेरिस ओलंपिक में हर बार की तरह खेल के अलावा और भी गतिविधियां सुर्खियों में हैं. फिर चाहे उनें कंडोम बांटने की बात हो. या फिर एंटी सेक्स बैड की बात. खेलों और खिलाड़ियों के अलावा इन बातों की भी खूब चर्चा हुई है.
वहीं अब यूएसए की एक एथलीट ने ओलंपिक में डेटिंग ऐप टिंडर के इस्तेमाल के बारे में अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है. अमेरिकी एथलीट एमिली डेलेमन ने अपने टिकटाॅक अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने सालों बाद टिंडर का इस्तेमाल किया वह भी ओलंपिक विलेज में. उन्होंने बताया 'मैं ऐप स्टोर पर गई और उन्होंने पहले ही इसे बहुत प्रचारित कर दिया था कि हमारे नए फीचर का उपयोग करके प्रो एथलीटों के साथ मैच तो मुझे लगा कि ठीक है यह अच्छा होना चाहिए.
मैं काफी उत्साहित हो रही थी, उम्मीदें बढ़ रही थीं.' इसके बाद उन्होंने बात करते हुए बताया कि शुरूआत में उन्हें ज्यादा एथलीट नहीं दिखे फिर उन्होंने सेटिंग चेंज की तब भी उन्हें दो एथलीट ही मिले. एमिली डेलेमन के इस वीडियो पर टिंडर ने भी कमेंट किया. टिकटाॅक पर उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
खराब व्यवस्था को लेकर एथलीट छोड़ रहे ओलंपिक विलेज
पेरिस ओलंपिक में बहुत सी अव्यवस्थाएं भी देखने को मिल रही हैं. कई खिलाड़ियों ने इस बारे में शिकायत की हैं कि उन्हें गर्मी में रहना पड़ रहा है. और बेहद खराब क्वालिटी का खाना मुहैया हो रहा है. तो वहीं सोने के लिए भी बेड काफी खराब क्वालिटी के मिले हैं. कई एथलीट इस वजह ले ओलंपिक विलेज छोड़ कर होटल में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति ने खेल मंत्री को ओलंपिक के दौरान किया किस, तस्वीरों से मचा बवाल