पेरिस में ओलंपिक का आयोजन होने वाला है. यह आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक रहेगा. जानकारी के मुताबिक इन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए करीब 10 हजार एथलीट्स पेरिस पहुंचेंगे. पेरिस ओलंपिक टीम ने एथलीटों के लिए कमरों की व्यवस्था कर दी है. ऐसे में जो खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे, उन्हें एंटी सेक्स बेड भी मिलेगा. इन खास बेड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 


अल्ट्रा लाइट बेड


कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक इवेंट से पहले यह खबर सामने आई है, कि पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अल्ट्रा लाइट बेड दिए जाएंगे. कुछ रिपोर्ट्स में इस चीज को लेकर दावा किया गया है कि ओलंपिक से पहले ही पेरिस में एंटी सेक्स बेड आ गए हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक इन बेड को एयरवेव ने बनाया है. एयरवेव ने टोक्यो 2020 ओलंपिक गेम्स में भी कुछ प्रोडक्ट्स बनाए थे. इन बेड की साइज ट्विन बताई जा रही है. वहीं यूएस टुडे ने इसके वजन को लेकर खुलासा किया है कि बेड का वजन 441 पाउंड (200 किलोग्राम) था.


एंटी सेक्स बेड का इस्तेमाल


जिस पर खिलाड़ियों के लिए एक साथ बैठना मुश्किल होगा क्योंकि बेड पर एक साथ बैठने के लिए कोई जगह नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार इन बेड को बनाने का उद्देश्य ओलंपिक के दौरान सेक्सुअल एक्टिविटी को रोकना है. हालांकि एंटी सेक्स बेड का इस्तेमाल संभोग को रोकने के लिए किया जा रहा है. इस बात की हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं. पेरिस ओलंपिक के सामने ऐसे भी सवाल उठे कि क्या एंटी सेक्स बेड को लगाने का उद्देश्य खिलाड़ी केवल अपने खेलों पर फोकस करें. बात करें अल्ट्रा लाइट कार्डबोर्ड बेड कि तो कुछ रिपोर्ट ने यह भी दावा किया है, कि इन बेड को लगाने का उद्देश्य किसी भी तरह की सेक्सुअल एक्टिविटी पर रोकथाम लगाना है.






पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान


न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अल्ट्रा लाइट कार्डबोर्ड बेड का इस्तेमाल पहली बार जापान में आयोजित टोक्यो ओलंपिक 2020 में हुआ था. यहीं पर पहली बार एथलीटों द्वारा संभोग को रोकने के लिए इन बेड के इस्तेमाल करने की अफवाहें सामने आई थी. इन बेड से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है. एंटी सेक्स बेड से जुड़ी खबर तब आई जब ओलंपिक धावक पॉल चेलिमो ने ट्वीट कर कहा था कि यह बिस्तर टोक्यो ओलंपिक में एथलीटों के बीच संभोग को रोकने के लिए बनवाएं गए थे. कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इसका दोबारा इस्तेमाल हो सके, इसीलिए इसे बनाया गया है.


यह भी पढ़ें- HIV Positive: HIV पॉजिटिव सेक्स वर्कर ने 200 से ज्यादा लोगों के साथ बनाए संबंध, पूरे इलाके में फैल गई सनसनी