Paris Olympic 2024: इंटरनेट पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपनी एक हरकत के चलते विवाद पैदा कर दिया है. उनकी एक तस्वीर इन दिनों चर्चा में है जिसमें इमैनुएल 2024 पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान अपनी खेल मंत्री के साथ जज्बाती होते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग इसे फ्रांस का कल्चर बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे शर्मनाक हरकत करार दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है ये विवादित मामला.


कमर से कसकर पकड़ा और कर लिया किस


इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल है, जिसने विवाद पैदा कर दिया है. तस्वीर में 46 साल के मैक्रों को 46 साल की पूर्व टेनिस खिलाड़ी और फ्रांस की खेल मंत्री अमेली ओडेया-कास्टेरा बांहों से कसकर पकड़ते हुए किस करती दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अमेली ओडेया-कास्टेरा को बाहों में भरकर चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.





गर्दन पर किया किस


ओडेया-कास्टेरा एक हाथ से मैक्रों की बांह पकड़ती हैं, तथा दूसरे हाथ से उनकी गर्दन को प्यार से लपेटती हैं, तथा फ्रांसीसी नेता की गर्दन पर चुंबन लेती हैं. इसके बाद कई लोगों ने इस पर रिएक्शन देते हुए अपनी भौहें चढ़ा ली हैं. ऐसे में यूजर्स ने मर्यादा और शर्म का हवाला देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की हरकत कम से कम किसी लीडर को तो शोभा नहीं देती है.






इससे पहले भी रही हैं विवादों में


मैक्रों ने जनवरी में ओडेया-कास्टेरा को फ्रांस का शिक्षा मंत्री नियुक्त किया था, लेकिन एक महीने से भी कम समय बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया, क्योंकि यह खुलासा हुआ कि उन्होंने अपने बच्चों को पॉश निजी स्कूलों में पढ़ाया है और जहां वे रहती थीं, वहां के सरकारी स्कूलों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसे लेकर भी खूब विवाद हुआ था.


यूजर्स के रिएक्शन


इस अनोखी तस्वीर को देखकर यूजर्स का कहना है कि यह बेहद अजीब तरह की किस है. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस पल का जश्न मनाने के लिए यह सिर्फ एक गर्मजोशी से दी गई बधाई है. तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि जिस तरह से दोनों ने एक दूसरे को पकड़ा है यह दोनों के रिश्ते पर सवाल पैदा कर रहा है. हालांकि बाकी लोग इसे नॉर्मल बता रहे हैं.


यह भी पढ़ें: ऑफिस में घुसा खतरनाक सांप तो महिला ने किया ऐसा काम, पूरा मंजर देख हैरान रह गए लोग- वीडियो वायरल