हिजाब पर मलेशिया में बना पुराना ऐड वायरल, ऐसे बदनाम हो रहा पाकिस्तान
Viral Shampoo Ad: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला हिजाब के ऊपर शैंपू लगाते हुए दिखाई दे रही है. यह वीडियो पाकिस्तान का बता कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
![हिजाब पर मलेशिया में बना पुराना ऐड वायरल, ऐसे बदनाम हो रहा पाकिस्तान parody video of a shampoo ad created by Malaysian company escarves goes viral on social media हिजाब पर मलेशिया में बना पुराना ऐड वायरल, ऐसे बदनाम हो रहा पाकिस्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/0c8085f7b8b34bcd25380308a8e5f5371715419448438907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Shampoo Ad: सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब चीज है. यहां कब कौन सी वीडियो वायरल हो जाए और उसका क्या मतलब निकाल लिया जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. वीडियो बनाने वाले ने कोई वीडियो किस मतलब से बनाई है और देखने वाले ने उसे किस एंगल से देखा. इसमें जमीन आसमान का फर्क हो जाता है और कभी-कभी यह फर्क स्थिति बेहद बिगाड़ देता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला हिजाब के ऊपर शैंपू लगाते हुए दिखाई दे रही है. यह वीडियो पाकिस्तान का बता कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. क्या है इस वीडियो को सच्चाई चलिए जानते हैं.
हिजाब पर शैंपू लगाते हुए लड़की का एड वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शैंपू का ऐड दिखाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर दावा यह किया जा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है. और वीडियो में यह दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तान में किस प्रकार से महिलाओं को इतनी भी आजादी नहीं है कि वह अपने बालों से हिजाब को हटाकर शैंपू लगा सके.
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. लेकिन आपको बता दें यह वीडियो पाकिस्तान का नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @RealBababanaras के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अबतक साढ़े पांच लाख से ज्यादा लाख लोग देख चुके हैं.
Shampoo commercial in Pakistan. No need to take your hijab off, just wash on top of it. pic.twitter.com/xR8HyttHjm
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) May 9, 2024
मलेशिया की स्कार्फ कंपनी ने बनाया पैरोडी
दरअसल यह एक पैरोडी ऐड है. मलेशिया की स्कार्फ कंपनी 'Escarves' ने अपने स्कार्फ को प्रमोट करने के लिए सनसिल्क शैंपू के पुराने एड का पैरोडी वीडियो बनाय था. इस वीडियो के जरिए कंपनी ने अपने स्कार्फ की क्वालिटी दिखाने के लिए ऐसा पैरोडी ऐड बनाया. लेकिन देखते ही देखते यह ऐड वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग दावों के साथ इसे खूब शेयर किया.
यह भी पढ़ें: Video: खुशियां पैसों की मोहताज बिल्कुल नहीं होती...इन भाई बहन के डांस का वीडियो देख आप भी यही कहेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)