Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों रोजाना बड़ी तादाद में फनी और मनोरंजक वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसे में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाएगा, इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है. यूजर्स को इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पालतू जानवर अपनी ओर आकर्षित करते दिख रहे हैं. 


आमतौर पर देखा गया है कि पालतू जानवरों में लोगों को सबसे ज्यादा कुत्ते पालना पसंद होता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कुत्ते अक्सर अपने मालिकों के साथ इमोशनल अटैच होते हैं. वहीं डॉगी के प्यारे वीडियोज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी रोमांचित करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर हाल ही में एक डॉगी का प्यारा वीडियो सामने आया है, जो यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है.






अक्सर हमने लोगों को अपने पालतू कुत्तों को बिस्कुट खिलाते समय उसे उछाल कर कैच कराते देखा होगा. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में एक तोता ऐसा करता दिखाई दे रहा है, जिसके कारण यह वीडियो काफी खास हो गया है. वीडियो में एक तोते को ऊंचाई पर बैठे देखा जा रहा है, जिसके एक पंजे में बिस्कुट फंसा होता है. वहीं नीचे दो डॉगी इंतजार में होते हैं कि कब वह उसे उछाले और वह उसे लपक कर खा ले.


फिलहाल वीडियो में तोता पहले बिस्कुट एक हल्ती सी बाइट लेता है और उसे नीचे गिरा देता है. बिस्कुट के अचानक से गिरने पर कुत्ते कुछ समझ नहीं पाते और वह उसे कैच नहीं कर पाते हैं. फिलहाल इसके बाद एक डॉगी तेजी से आगे आकर जमीन पर गिरे बिस्कुट को खा लेता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वहीं इसे लाखों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: जोरदार छींक आने पर कांपता नजर आया डॉगी, वीडियो देखने के बाद हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


Elon Musk Buy Twitter: एलन मस्क का हुआ ट्विटर, 44 बिलियन डॉलर में तय हुई डील